IND vs BAN Odi Series: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार (4 दिसंबर) को खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया एक घातक तेज गेंदबाज के बिना मैदान पर उतरेगी. ये गेंदबाज पिछले कई समय से लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बन रहा है, लेकिन बांग्लादेश दौरे पर इस खिलाड़ी को आराम दिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा को इस खिलाड़ी की कमी काफी खलने वाली है.
इस तेज गेंदबाज के बिना खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय सेलेक्टर्स ने बांग्लादेश दौरे पर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को जगह नहीं दी गई है, उन्हें आराम दिया गया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद पहली बार मैदान पर उतरने वाले हैं. उनको अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) जैसे तेज गेंदबाज की कमी काफी खलने वाली है. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इस समय काफी शानदार फॉर्म में भी हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ किया वनडे डेब्यू
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर अपना वनडे डेब्यू मैच खेला था. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले शिखर धवन ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को तीनों मैचों में जगह दी थी, लेकिन वह एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके. हालांकि इस पूरी सीरीज में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को 13.1 ओवर गेंदबाजी करने का ही मौका मिला था.
टी20 क्रिकेट में अभी तक का प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अभी तक 21 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 8.17 की इकॉनमी से रन देते हुए 33 विकेट अपने नाम किए हैं. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, इन दोनों ही टूर्नामेंट में वह काफी सफल भी रहे थे.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Manjhi ‘clears the air’ in video, says managed to swing votes via DM
PATNA: A video claiming to show Union minister and Hindustani Awam Morcha (HAM) leader Jitan Ram Manjhi speaking…

