Team India Tour Of Bangladesh: टीम इंडिया (Team India) रविवार (4 दिसंबर) से बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे की शुरुआत करने जा रही है. दोनों टीमों के बीच पहले 3 वनडे मैच और फिर 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. लेकिन इस टीम में एक दिग्गज तेज गेंदबाज अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा है. ये खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में एक भी मैच नहीं खेल सका है, दूसरी ओर विराट कोहली की कप्तानी में इस खिलाड़ी को कई मौके मिले थे.
रोहित की कप्तानी में नहीं मिल रही जगह
टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) टीम के गायब हो गए हैं. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भी अपनी जगह नहीं बना सके हैं. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में खेला था. इस मैच में टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के हाथों में थी.
टीम इंडिया के लिए खेले 100 से ज्यादा टेस्ट
ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने साल 2007 में टीम इंडिया के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. वह टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं. ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 311 विकेट दर्ज हैं. ईशांत (Ishant Sharma) अब तक 80 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो 115 विकेट चटकाने में सफल रहे हालांकि टी20 क्रिकेट में ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) इतने सफल नहीं रहे. उन्होंने 14 टी20 मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं.
बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, सौरभ कुमार, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Lavrov offers face-to-face meeting with Rubio amid Ukraine tensions
NEWYou can now listen to Fox News articles! Russian Foreign Minister Sergey Lavrov said he is prepared to…

