Australia: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हृदय संबंधी समस्या से उबरने के बाद शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन कमेंट्री बॉक्स में वापसी की. रिकी पोंटिंग टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के समय अस्वस्थ हो गए थे. उनकी छाती में दर्द था और उन्हें चक्कर आ रहे थे. उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया था.
छाती का दर्द के बाद पोंटिंग ने की धमाकेदार वापसी
रिकी पोंटिंग ने मैच के चौथे दिन शनिवार को चैनल सेवन से कहा,‘मैंने कल कई लोगों को डरा दिया था और स्वयं मेरे लिए बहुत डरावना पल था. मैं तीसरे दिन के खेल के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठा था, तब मुझे छाती में तेज दर्द महसूस हुआ. मैंने इससे उबरने का प्रयास किया, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.’
खुद पर भयानक आपबीती का किया खुलासा
रिकी पोंटिंग के पूर्व साथी और अब कमेंट्री टीम में शामिल जस्टिन लैंगर ने पोंटिंग को सीढ़ियों से उतरकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के चिकित्सक लेह गोल्डिंग के पास पहुंचाने में मदद की. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.
पोंटिंग ने घटना से अच्छी सीख ली
रिकी पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने अस्पताल में कुछ समय बिताया और अच्छी नींद ली. शेन वॉर्न और रोडनी मार्श के दिल का दौरा पड़ने से निधन होने के कारण उन्होंने इस दर्द को गंभीरता से लिया. पोंटिंग ने कहा, ‘विशेषकर तब जबकि पिछले 12 से 18 महीनों के दौरान हमारे साथ के कुछ लोगों के साथ जो कुछ घटनाएं घटी उसे देखते हुए मेरे लिए कल का दिन अच्छी सीख देने वाला दिन रहा.’
(Source – PTI)
Manoj Bajpayee’s The Family Man season 3 gets release date
Speaking about the show, Raj & DK said in a joint statement, “Over the years, the love and…

