Uttar Pradesh

Rampur Upchunav: आकाश सक्सेना का तीखा हमला, कहा- आजम खान ने मुसलमानों के प्यार को ‘गुलामी’ समझा…



हाइलाइट्सआजम खान ने ‘‘बीजेपी का डर दिखाकर’’ उनसे उनका सबकुछ छीनने की कोशिश कीआकाश सक्सेना ने कहा यह उपचुनाव मुस्लिमों के लिए उस दासता को उतार फेंकने का सुनहरा मौकारामपुर. रामपुर सदर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार आकाश सक्सेना का कहना है समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान ने मुसलमानों को ‘‘बीजेपी का डर दिखाकर’’ उनसे उनका सबकुछ छीनने की कोशिश की और उनके प्यार को ‘‘गुलामी’’ समझा. उन्होंने कहा कि रामपुर के मुसलमान अब हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा छोड़कर उज्ज्वल भविष्य की तरफ देख रहे हैं और इस बार वे नया इतिहास रचने का मन बना चुके हैं.

आकाश सक्सेना ने कहा कि रामपुर से 10 बार विधायक रह चुके आजम खां ने यहां के मुसलमानों के प्यार को ‘‘गुलामी’’ समझा और यह उपचुनाव मुस्लिमों के लिए उस दासता को उतार फेंकने का सुनहरा मौका है. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘रामपुर के मुसलमानों के प्यार को आजम खान ने गुलामी समझा और उसे इस कदर आगे ले गए कि उन्होंने खुद दूसरा नवाब बनने की कोशिश की. खान ने मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर उनसे उनका सबकुछ छीनने की कोशिश की और उन्हें राजनीतिक रूप से अपना गुलाम बनाने पर ही पूरा ध्यान लगाया. नतीजा यह हुआ कि रामपुर का कारोबार चौपट हो गया और मुस्लिम नौजवानों का भविष्य अधर में लटका रहा.’मुस्लिम युवाओं का मिल रहा साथसक्सेना ने कहा, ‘जहां तक रामपुर के मुसलमानों की बात है तो अब वे आजम खान के हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे को छोड़कर उद्योग और रोजगार की बात कर रहे हैं. जिस तरह से युवा साथियों का समर्थन मिल रहा है उससे यह साबित होता है कि यहां का मुसलमान इतिहास रचने का मन बना चुका है. रामपुर का परिणाम ऐतिहासिक होगा और यह देश की दिशा और दशा तय करेगा.’

रामपुर को उद्योग नगरी का दर्जा वापस दिलाएंगेसक्सेना ने कहा, ‘रामपुर एक जमाने में उद्योगों के मामले में प्रदेश में दूसरे स्थान पर आता था. हम रामपुर को वही दर्जा वापस दिलाएंगे. रामपुर को एक उद्योग नगरी के तौर पर विकसित किया जाएगा. मुसलमानों को भी रोजगार चाहिए, भविष्य की उम्मीदें चाहिए. रामपुर का यह उपचुनाव मुसलमानों के पास एक सुनहरा मौका है कि वे दासता के चोले को उतार फेंकें और बीजेपी की अगुवाई में एक नए भविष्य की तरफ आगे बढ़ें.’

आजम खान की सदस्यता रद्द होने से हो रहे उपचुनावगौरतलब है कि रामपुर सदर विधानसभा सीट नफरत भरा भाषण देने के मामले में आजम खान को तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म किए जाने के चलते खाली हुई है. इस सीट पर उपचुनाव के तहत आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा और परिणाम की घोषणा आठ दिसंबर को होगी। सपा ने इस सीट पर आजम खान के करीबी आसिम राजा को टिकट दिया है जबकि बीजेपी ने आकाश सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है. रामपुर विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल इलाका है जहां मुसलमान मतदाता लगभग 60 प्रतिशत हैं.

पोछा लगाने वाले बयान पर कही ये बातसाथ छोड़कर गए मुस्लिम साथियों के भाजपा के यहां पोछा लगाने संबंधी आजम खां के बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा, ‘आजम खान सिर्फ अपने अब्दुल की फिक्र करें। पोछा लगाने की बात कहकर उन्होंने अपनी मंशा बता दी कि उनकी नजर में अब्दुल की क्या हैसियत है. हमारे यहां अब्दुल की क्या इज्जत है उसका जवाब हम आने वाले वक्त में दे देंगे। वह हमारे अब्दुल की फिक्र न करें.’आजम खान ने कही थी पोछा लगाने वाली बातआजम खान ने गत 28 नवंबर को रामपुर के नालापार क्षेत्र में एक चुनावी रैली में कहा था कि कुछ लोग अब्दुल (मुस्लिम समाज) अब चुनावी सभाओं में दरी नहीं बिछाएगा की बात कहकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं, लेकिन आठ दिसंबर को उपचुनाव का नतीजा घोषित होने के बाद यह अब्दुल बीजेपी के यहां पोछा लगाएगा. आजम खान पर तंज करते हुए सक्सेना ने कहा, ‘वह जो कर रहे हैं सब उनका ‘रिकॉर्डेड स्टेटमेंट’ है. सबकुछ ‘स्क्रिप्टेड’ है. हर चुनाव में उनका यही रिकॉर्ड बजने लगता है. रामपुर में पिछले पांच साल में लगभग पांच चुनाव हुए हैं और हर चुनाव में आजम खान का यही काम रहा है लेकिन अब लोग उनकी बातों में नहीं आने वाले.’

आजम खान की जनता मुझे 50 दिन देकर देखेसक्सेना ने कहा, ‘रामपुर की जनता ने आजम खां को 50 साल दिए हैं, मुझे सिर्फ 50 महीने देकर देखे. अगर वह मेरे काम से संतुष्ट नहीं होगी तो अगले विधानसभा चुनाव में मुझे हरा दे. मुझे कोई शिकायत नहीं होगी.’ आकाश सक्सेना के पिता शिव बहादुर सक्सेना रामपुर की स्वार सीट से चार बार बीजेपी के विधायक रह चुके हैं. वह प्रदेश के गन्ना मंत्री भी रहे थे. उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का करीबी माना जाता था. पसमांदा मुसलमानों पर भाजपा की निगाह से जुड़े एक सवाल पर सक्सेना ने कहा कि रामपुर में बहुत बड़ी आबादी पठान मतदाताओं की है और पसमांदा वह वर्ग है जिसे कोई महत्व नहीं देता था. सक्सेना ने कहा कि रामपुर की बदकिस्मती देखिए कि ढाई लाख पठान होने के बाद भी आज उनकी बहुत बड़ी आबादी आर्थिक रूप से पिछड़े की श्रेणी में आती है. उन्होंने कहा कि रामपुर के ज्यादातर पिछड़े मुसलमान पिछले लगभग चार दशक तक आजम खान के साथ रहे लेकिन बदले में उन्हें सम्मान तक नहीं मिला. उन्होंने बीजेपी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को दोहराते हुए कहा, ‘‘मुसलमानों का सम्मान बीजेपी के शासन में ही महफूज है.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Rampur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 12:55 IST



Source link

You Missed

Confusion reigns as NEET-UG Round 2 counselling result announced, withdrawn and then restored
Top StoriesSep 18, 2025

नीट-यूजी राउंड 2 परामर्श के परिणाम घोषित, वापस लिए गए और फिर पुनर्स्थापित होने के बाद भ्रम की स्थिति बन गई है

भारतीय चिकित्सा एसोसिएशन-जूनियर डॉक्टर नेटवर्क (आईएमए-जेडएन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने MCC के इस उलटफेर के…

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Scroll to Top