India vs Bangladesh 1st Odi Match: भारतीय सेलेक्टर्स ने बांग्लादेश दौरे पर 31 साल के एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में जगह दी है, जिसने अभी तक टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. ये खिलाड़ी आईपीएल 2022 के बाद से ही टीम इंडिया के स्क्वॉड में कई बार चुना जा चुका है, लेकिन प्लेइंग 11 का हिस्सा एक बार भी नहीं बना है. इस खिलाड़ी को अब बांग्लादेश दौरे पर रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने का मौका मिल सकता है.
रोहित की कप्तानी में खुलेगी इस खिलाड़ी की किस्मत
बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के वनडे स्क्वॉड में 31 साल के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को जगह दी गई है. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को इस सीरीज में अपना डेब्यू मैच खेलने का मौका मिल सकता है. राहुल त्रिपाठी इससे पहले भी कप्तानी में टीम का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन उन्हें उस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था.
लगातार स्क्वॉड में मिल रहा है मौका
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) पिछले कई समय से ये खिलाड़ी अपने डेब्यू मैच का इंतजार कर रहा है. घरेलू क्रिकेट में भी वह लगातार रन बना रहे हैं. उन्हें अब तक 4 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया, इन सभी सीरीज में भी बेंच पर बैठना पड़ा था. वह हाल ही में खेली गई साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और इससे पहले इंग्लैंड (England), आयरलैंड (Ireland) और जिम्बाब्वे के दौरे पर टीम के साथ गए थे.
आईपीएल 2022 में भी छोड़ी अपनी छाप
आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने 14 मैचों में 414 रन भी बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें स्क्वॉड में जगह दी जा रही थी. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 2 टी20 मैचों के लिए स्क्वाड में रखा गया था और इंग्लैंड दौरे पर वो रोहित शर्मा की कप्तानी में सिर्फ 1 ही टी20 मैच के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल किए गए थे. इसके बाद जिम्बाब्वे के दौरे और साउथ अफ्रीका सीरीज में धवन की कप्तानी में वह स्क्वाड का हिस्सा बने थे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

