घटना यूपी के संभल की है. 29 नवंबर की रात की बात है. दूल्हा दुल्हन से लेकर दोनों पक्षों के घर वाले काफी खुश थे. बारात आई, तो सबने एक दूसरे का स्वागत-सत्कार किया. दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. इसके बाद अचानक से स्टेज पर ही दूल्हे ने दुल्हन को किस कर लिया. इसके बाद जो हुआ, इसका किसी को अंदाजा नहीं था. इस घटना के बाद दुल्हन तुरंत स्टेज से उतरकर तो चली गई, लेकिन उसने पुलिस को फोन कर दिया. दुल्हन ने कहा कि उसे अब शादी नहीं करनी. उसे दूल्हे के चरित्र पर शक है. दुल्हन ने पुलिस को यह भी बताया कि जब वह मंच पर थी तब भी दूल्हा उसे गलत तरीके से छू रहा था, जिसे उसने अनदेखा भी किया, लेकिन दूल्हे ने इसकी परवाह किए बिना सबके सामने इस तरह का बर्ताव किया. जिससे उसे दूल्हे को लेकर कई तरह की आशंकाएं हैं कि आने वाले समय में वह कैसा बर्ताव करेगा. पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी और दूल्हन ने इस रिश्ते से साफ इंकार कर दिया, लिहाजा बारात और बाराती खाली हाथ लौट गए.
Source link
कपूर वास्तु टिप्स : कपूर का ये टोटका भर देगा तिजोरी, बुरी नजर हो जाएगी दूर, मन भी शांत रहेगा
कपूर का ये टोटका भर देगा तिजोरी, बुरी नजर हो जाएगी दूर, मन भी शांत रहेगा सनातन धर्म…

