Uttar Pradesh

‘बच्चा पैदा होने से पहले कहता है…’ आजम खान के इस बयान पर एक और FIR



हाइलाइट्सआज़म खान के खिलाफ गंज थाने में दर्ज हुई FIR शहनाज बेगम ने आजम खान के खिलाफ दर्ज करवाया केस चुनावी जनसभा में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का आरोप रामपुर. सपा के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. आजम खान के खिलाफ रामपुर के गंज थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि रामपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आसिम रजा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की. साथ ही चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए.

सीओ सिटी अनुज चौधरी ने बताया कि शहनाज बेगम की तहरीर पर गंज थाने में आजम खान के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि शुतरखाना में आयोजित जनसभा में आजम खान ने महिलाओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई. उनका बयान सभी महिलाओं का अपमान है. जिसके बाद आईपी सी की धारा 294(b), 354(क)1(iv), 504, 505(2), 509, 153-A(1),और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 में मुक़दमा दर्ज किया गया.

ये है पूरा मामलादरअसल, सपा प्रत्याशी आसिम रजा के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान जमकर इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं. इसी क्रम में शुतरखाना में आयोजित एक जनसभा में आजम खान ने कहा कि ‘जो आज तुम्हारे और हमारे साथ हुआ है, चार सरकारों में अगर मैंने ऐसा किया होता तो बच्चा मां की कोख से पैदा होने से पहले ये पूछता कि पूछ लो आजम खान से कि कोख से बाहर निकलना भी है या नहीं. मैं मुजरिम हूं और मुझसे गलती हुई है.’

 शहनाज बेगम ने कहा- आजम खान का बयान अपमानित करने वाला आजम खान के खिलाफ शिकायत करने वाली शहनाज बेगम ने कहा कि मोहम्मद आजम खान का बयान गन्दा था. उन्हें बहुत बुरा लगा, इसलिए पुलिस से शिकायत कर आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Azam Khan, Rampur Police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 09:01 IST



Source link

You Missed

Muslim cleric booked over alleged ‘anti-national’ activities, foreign funding violations
Top StoriesNov 3, 2025

मुस्लिम क्लर्क के खिलाफ ‘अंतरराष्ट्रीय’ गतिविधियों और विदेशी फंडिंग उल्लंघन के आरोपों पर केस दर्ज

अधिकारियों ने विदेशी योगदानकर्ताओं से आने वाले संदिग्ध प्रवाह को ट्रेस किया जो इन एनजीओ के जुड़े कई…

Tigers Move Closer to Mysuru as Prey Abundance Lures Them Out of Forests
Top StoriesNov 3, 2025

बाघ मैसूर के करीब आ रहे हैं क्योंकि शिकार की अधिकता वनों से उन्हें बाहर निकाल रही है

बेंगलुरु: बैंडीपुर राष्ट्रीय उद्यान से बढ़ते हुए बाघ बढ़ते हुए पड़ोसी किसानों के खेतों और गांवों में जा…

Scroll to Top