Uttar Pradesh

MATHURA: अब 251 डॉलर की माला पहनकर बांके बिहारी देंगे दर्शन, जानें किसने दी भेंट



रिपोर्ट- चंदन सैनीमथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में विश्व प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की ऐसी मान्यता है कि अपने आराध्य बांके बिहारी के दर्शन कर धन्य हो जाते हैं. यह भी मान्यता है कि, बांके बिहारी यहां आने वाले अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते हैं. भक्तों की सभी मुरादों को पूरी करते हैं.

दरअसल इन्हीं मान्यताओं और श्रद्धा के कारण यहां आने वाला हर भक्त कुछ ना कुछ बांके बिहारी को भेंट या फिर खास चढ़ावा चढ़ाता है. कोई बांके बिहारी जी के लिए फूलों का बंगला लगाता है तो कोई छप्पन भोग लगाता है, और कोई उन्हें तरह-तरह के उपहार भेंट करता है. लेकिन इस बार अमेरिका से एक भक्त ने ऐसा चढ़ावा भेजा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

बांके बिहारी के लिए 251 डालक की मालामंदिर के सेवायत पुजारी शुभम ने NEWS 18 LOCAL की टीम को जानकारी देते हुए बताया कि, भगवान बांके बिहारी जी की ख्याति पूरी दुनिया में फैली हुई है. यही कारण है कि, अमेरिका के रहने वाले अभिषेक ने बांके बिहारी को एक अनोखा उपहार भेजा है. अभिषेक ने भगवान श्री बांके बिहारी जी को 251 डॉलर की माला बनवा कर भेंट की है.

गौरतलब है कि अभिषेक जब भी भारत आते हैं, तो वह बांके बिहारी जी के दर्शन करना नहीं भूलते और अमेरिका में भी देखकर वह अपने आराध्य की पूजा करते हैं. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी अपने भक्तों को 251 डॉलर से बनी माला पहनकर दर्शन देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mathura news, Mp newsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 21:08 IST



Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshJan 27, 2026

आम्रपाली गोल्फ होम्स में सुरक्षा और सफ़ाई को लेकर Residents बनाम AOA, जानें पूरा मामला क्‍यों भड़के लोग

Greater Noida Latest News : ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली गोल्फ होम्स और किंग्स वुड सोसाइटी में सुरक्षा, सफ़ाई…

Scroll to Top