Sports

Indian Hockey team beat australia at adelaide in 5 match series 3rd match harmanpreet singh shines ind vs aus | IND vs AUS: भारत का एडिलेड में बड़ा उलटफेर, दुनिया की नंबर-1 हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से दी मात



India vs Australia Hockey: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए दुनिया की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में खेल रही भारतीय टीम ने 5 मैचों की इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-3 से शानदार जीत दर्ज की. खास बात है कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नियमित समय में 13 मैच के बाद पहली बार हराया.
13 मैचों बाद नियमित समय में जीत
भारत ने नियमित समय में पिछली बार 29 नवंबर 2016 को विक्टोरिया के बेंडिगो में दो मैचों के द्विपक्षीय टेस्ट दौरे के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से मात दी थी. इसके बाद से दोनों टीमों ने 13 मैच खेले हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने नियमित समय में 10 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि दो मैचों का फैसला पेनल्टी शूटआउट से निकला है. इसमें से एक मैच भारत ने जीता था. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला (2017 में भुवनेश्वर में पुरुष हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल) 1-1 से ड्रॉ रहा और उस समय शूटआउट का नियम लागू नहीं था. 
टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन
शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रहा भारत इस अप्रत्याशित सफलता के साथ सीरीज को जीवंत रखने में कामयाब रहा. इस जीत के बाद भारत सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है. मेहमान टीम को पहले दो टेस्ट मैच में 4-5 और 4-7 से हार का सामना करना पड़ा था. टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (12वें मिनट), अभिषेक (47वें मिनट), शमशेर सिंह (57वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (60वें मिनट) ने गोल किए. ऑस्ट्रेलिया के लिए जैक वेल्च (25वें), कप्तान एरान जालेवस्की (32वें) और नाथन इफ्राम्स (59वें) ने गोल दागे. सीरीज का चौथा मैच शनिवार और आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा.
हाफ टाइम तक स्कोर बराबर
ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले के 7वें मिनट में पहला मौका बनाया लेकिन उसके खिलाड़ी कामयाब नहीं हो पाए. इसके पांच मिनट के बाद भारतीय कप्तान ने पेनल्टी कॉर्नर पर ताकत का इस्तेमाल करने की जगह ‘प्लेसमेंट’ पर ध्यान दिया और ऑस्ट्रेलिया के गोलकीपर जोहान डर्स्ट की दाहिनी ओर गोल कर भारत को बढ़त दिला दी. ऑस्ट्रेलिया ने 25वें मिनट में बराबरी हासिल की जब वेल्च ने सीरीज का अपना तीसरा गोल किया. श्रीजेश ने पेनल्टी कॉर्नर पर टिम हावर्ड के प्रहार पर जेरी हेवर्ड की ड्रैग-फ्लिक को विफल किया लेकिन वेल्च ने रिबाउंड पर इसे गोल में बदल दिया. 
अंतिम क्वार्टर में मिली भारत को निर्णायक बढ़त
हाफ टाइम के बाद घरेलू टीम ने बढ़ल लेने के लिए अधिक जोर लगाना शुरू किया और दो मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए. श्रीजेश एक को रोकने में सफल रहे जबकि हावर्ड के शॉट पर कप्तान जालेवस्की ने गोल कर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से आगे कर दिया. मैच के आखिरी क्वार्टर में अभिषेक ने हरमनप्रीत के फ्लिक को गोल पोस्ट में डाल स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. भारतीय टीम ने इस क्वार्टर में बेहतर खेल दिखाया और टीम एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रही. जुगराज के प्रयास के विफल होने के बाद शमशेर ने गेंद पर नियंत्रण बनाकर गोल दाग दिया. मैच के आखिरी मिनट में इफ्राम्स के गोल से ऑस्ट्रेलिया ने बराबरी की लेकिन आखिरी हूटर बजने से 54 सेकंड पहले भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे मनदीप सिंह के शॉट पर आकाशदीप ने गोल में तब्दील कर दिया. (Input: PTI)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Store in Germany declares Jews banned to protest Israel actions in Gaza
WorldnewsSep 22, 2025

जर्मनी में एक दुकान ने इजराइल की गाजा में कार्रवाई के विरोध में यहूदियों को प्रतिबंधित करने का एलान किया है।

नई दिल्ली, 21 सितंबर। एक जर्मन दुकान का मालिक नॉर्थर्न शहर फ्लेंसबर्ग में एक साइनबोर्ड लगाया है जिसमें…

Congress slams Modi government’s 'shameful' Palestine policy as others recognise Palestinian statehood
Top StoriesSep 22, 2025

कांग्रेस ने मोदी सरकार की ‘लाजवाब’ फिलिस्तीन नीति की निंदा की है जैसे अन्य फिलिस्तीनी राज्य की स्वीकृति करते हैं।

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, और यूके ने फिलिस्तीन को एक राज्य के रूप में स्वीकार करने के अपने…

authorimg
Uttar PradeshSep 22, 2025

नवरात्रि विशेष ट्रेन : ये ट्रेनें कराएंगी सीधा मां विंध्यवासिनी के दर्शन, चेक करें रूट और समय

विंध्याचल के दर्शन के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन चंदौली. मां आदिशक्ति के उपासना के महापर्व शारदीय…

Scroll to Top