Uttar Pradesh

3 people died in chandauli due to earthen mound collapsed upns



चंदौली. यूपी के चंदौली (Chandauli) जिले में मंगलवार को घर की पुताई के लिए जंगल में मिट्टी खोदते समय टीला ढह गया. मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि आशीष नाम का एक युवक घायल बताया जा रहा है. हादसे की सूचना पाकर एसडीएम और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. जबकि दो अन्य लोग टीले के अंदर दबे हुए हैं, उन्हें जेसीबी की मदद से निकाला जा रहा है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सूचना पर एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता के अलावा पुलिस फोर्स मौजूद है.
दरअसल नौगढ़ थाना क्षेत्र के उदितपुर सुर्रा निवासी शिव कुमार (50), दूधनाथ विश्वकर्मा (48) गांव के लोगों के साथ घर की पुताई के लिए आज बंधी के निकट जंगल में टीले से पीली मिट्टी खोदने गए थे. मिट्टी खोदते समय अचानक टीला ढह गया. कुछ लोग दूर खड़े थे, शोर मचाने पर गांव के लोगों ने मिट्टी हटाकर उसे निकाला लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं. हादसे की जानकारी मिलने पर उदितपुर सुर्रा गांव के लोगों ने फावड़ों से मिट्टी हटाकर लोगों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक दूधनाथ और शिव कुमार की मौत हो चुकी थी.
UP: कानपुर में जीका वायरस को लेकर CM योगी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू शुरू किया. जिसमें 3 लोगों को बाहर निकाला. लेकिन तब शिव कुमार (50), दूधनाथ विश्वकर्मा (48) रितेश (8) सांसे थम चुकी थी. अन्य लोगों के भी दबे होने की आशंका में प्रशासन के द्वारा जेसीबी मलबा हटाने का काम चल रहा है. सूचना पर एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता के अलावा पुलिस फोर्स मौजूद है, फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सूचना पर एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता के अलावा समाजसेवी नंद लाल यादव, पूर्वांचल मजदूर संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव घटनास्थल पर पहुंचे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top