Sports

टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये खिलाड़ी बनेगा भारत का कप्तान! BCCI जल्द लेगी बड़ा फैसला



दुबई: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर 3 टी20 इंटरनेशनल मैच और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. विराट कोहली पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह 2021 टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के बाद भारतीय टी20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है. ऐसे में एक खिलाड़ी को भारत का टी20 का कप्तान बनाया जा सकता है.

इस खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल को कप्तान बना सकती है. केएल राहुल IPL में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हैं. बता दें कि BCCI ने टीम इंडिया के कुछ बड़े क्रिकेटरों को आराम देने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से लेकर टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया लगातार क्रिकेट खेल रही है. BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने ANI से कहा, ‘सीनियर खिलाड़ियों को थोड़ा सांस लेने का समय चाहिए. इसमें कोई छिपाने वाली बात नहीं है कि टी20 फॉर्मेट का केएल राहुल एक अहम हिस्सा हैं. ऐसा हो सकता है कि उनको कप्तानी सौंपी जाए.’

टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये बड़ी सीरीज खेलेगा भारत 

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से 21 नवंबर के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को 25 नवंबर से 7 दिसंबर तक 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली है. बता दें कि न्यूजीलैंड वही टीम है, जिसको भारत साल 2003 से आज तक ICC टूर्नामेंट्स में नहीं हरा पाया है. बता दें कि भारत के लिए T20 World Cup 2021 अभी तक बेहद भयानक साबित हुआ है. 

टीम इंडिया का मुकाबला सबसे बड़े दुश्मन से होगा 

भारत को उसके पहले लगातार दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने बुरी तरह हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 से लगभग बाहर धकेल दिया है. भारत को अब दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे और वह खुद अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करे, लेकिन इसके बावजूद उसे नेट रनरेट का ध्यान रखना होगा. 3 नवंबर को यानी कल शाम 7:30 बजे से भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा.

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल

3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 

1. पहला टी20 इंटरनेशनल मैच –  17 नवंबर 2021 – शाम 7 बजे

2. दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच –  19 नवंबर 2021 – शाम 7 बजे

3. तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच – 21 नवंबर 2021 – शाम 7 बजे

2 मैचों की टेस्ट सीरीज 

1. पहला टेस्ट मैच –  25-29 नवंबर 2021 – सुबह 9:30 बजे

2. दूसरा टेस्ट मैच –  3-7 दिसंबर 2021 – सुबह 9:30 बजे



Source link

You Missed

UP man caught on video 'spitting' on rotis at wedding; jailed
Top StoriesNov 4, 2025

उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे शादी के मौके पर रोटियों पर पानी फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं; जेल में डाल दिए गए

बुलंदशहर: यहां एक शादी में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति रोटियों पर छींक मारता हुआ दिखाई…

करौली में टाइगर अटैक और मुरैना में मगरमच्छ का शिकार, सीमावर्ती इलाकों में खौफ
Uttar PradeshNov 4, 2025

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, छोटे शहरों को मिलेगा खास तोहफा, आप वाला भी इस लिस्ट में है क्या? – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय रेलवे टियर 3 शहरों को शाही ट्रेन से जोड़ने की तैयारी में नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने…

Scroll to Top