India vs New Zealand 3rd ODI: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दूसरा वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. ऐसे में टीम इंडिया का तीसरा वनडे मैच जीतना बहुत ही जरूरी है. लेकिन अब इस वनडे मैच पर संकट के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
तीसरे वनडे मैच पर मंडराए संकट के बादल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. मौसम की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार के दिन क्राइस्टचर्च में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और मैच में 76 प्रतिशत बारिश की संभावना है. तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. अगर तीसरा वनडे मैच बारिश की वजह से धुल जाता है, तो टीम इंडिया सीरीज 0-1 से हार जाएगी, जोकि भारतीय फैंस बिल्कुल नहीं चाहेंगे.
गेंदबाजों की होगी अग्निपरीक्षा
पहले वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया था, लेकिन फिर भी भारतीय गेंदबाज उस स्कोर को बचा नहीं पाए. ऐसे में इस बार गेंदबाजों को आगे बढ़कर विकेट लेने की जिम्मेदारी उठानी होगी. अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. वहीं, स्पिन में युजवेंद्र चहल को वापस लय में लौटना होगा. तभी टीम इंडिया सीरीज बचा पाएगी.
मिडिल ऑर्डर पर होगी अहम जिम्मेदारी
टीम इंडिया की तरफ से पहले वनडे मैच में शिखर धवन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. अब मिडिल ऑर्डर में शामिल सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को रन बनाने होंगे.
सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड की स्क्वॉड:
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन, फिन एलेन, डेविन कॉन्वे, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
कांग्रेस ने ट्रंप के साथ नियमित बातचीत पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं
कांग्रेस ने बुधवार को पूछा कि क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी…

