मेरठ के जानी इलाके में इस गांव के अलावा कई ऐसे गांव हैं जहां चमड़ा उद्योग चमक रहा है. कहीं जूते बनाए जाते हैं तो कहीं पर्स बैग बेल्ट, ग्लब्स, जैकेट आदि बनाया जाता है. ग्रामीणों के इसी जुनून को देखते हुए अब उद्योग विभाग भी लैदर क्लस्टर को लेकर कवायद कर रहा हैं. यहां सभी संसाधन और सुविधाएं मिले इसके लिए विभाग युद्धस्तर पर जुट गया है. वाकई में बेरोजगारी को मात दे रहा है मेरठ का फुटबॉल वाला गांव. (News18hindi)
Source link
यूपी में घने कोहरे के साथ शीतलहर लहर का अटैक, विजिबिलिटी जीरो, आने वाली है आफत, IMD ने जारी किया अलर्ट
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में फिलहाल ठंड से राहत से आसार नहीं नजर आ रहें है.प्रदेश में शीतलहर के…

