Uttar Pradesh

Basti News: बस्ती में मौत का पुल, हवा में झूलती है लोगों की जिंदगी, जानें पूरी डिटेल



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती. गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के बाद अब पुलों को लेकर सरकार गंभीर हो गई है. अब लगातार जर्जर हो चुके पुलों की मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं बस्ती जनपद में एक ऐसा पुल है जो पिछले 1 साल से हवा में झूल रहा है. जिले के सदर तहसील के बैजूपुर गांव में 2020-2021 में 13 करोड़ 78 लाख की लागत से एक पुल का निमार्ण शुरू हुआ. लेकिन किन्ही कारण वस पुल का काम रोक दिया गया और लगभग एक साल तक पुल का काम रुका रहा. 80% काम हो जाने के बाद भी पुल का अप्रोच नहीं बनाया गया. जिससे पुल से गुजरने वाले हजारों ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. लेकिन भारतीयों के लिए कहते हैं ना कि हर चीज में जुगाड़ लग ही जाता है. उसी जुगाड़ के तहत ग्रामीणों ने काम चलाऊ पुल बना लिया.

भले ही ग्रामीणों ने देशी जुगाड़ लगाकर पुल से आने जाने का रास्ता बना लिया हो. लेकिन यहां किसी दिन बड़ी दुर्घटना घटित भी हो सकती है. क्योंकि यहां से हजारों की संख्या में लोग डेली आते जाते रहते हैं. बैजूपुर गांव की छात्रा अंशिका यादव ने बताया कि पुल का अप्रोच न बन पाने के कारण हम लोग लगभग एक महीने स्कूल ही नहीं जा पाए. आज भी मेरी छोटी बहन स्कूल नहीं जा पाती है. गांव वालों के प्रयास से सीढ़ी बन जाने से हम लोग तो स्कूल जाने लगे. लेकिन ऊंचाई अधिक होने से आज भी हम लोगों को चढ़ने उतरने में डर लगता है.15 मिनट की दूरी हो जाती है कमग्रामीण राम ललित ने बताया कि पुल के माध्यम से शहर आने जाने में हम लोगों का कम से कम 15 मिनट का समय बच जाता है. 4- 5 लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं. लेकिन समय की बचत के कारण फिर भी लोग ऐसे ही आते जाते हैं. वहीं सदर एसडीएम शैलेश दूबे ने बताया कि पुल बन रहा था और अभी तक बनकर तैयार भी हो जाता. लेकिन जहां पर अप्रोच बनना है. वहां की जमीन पर मुआवजे को लेकर किसानों ने विरोध कर दिया था. वो सर्किल रेट से अधिक का मुआवजा चाहते थे. इसलिए पुल का निमार्ण रुक गया था.

जमीन नहीं मिलने से रुक गया कामसेतु निगम के परियोजना प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि किसानों के जमीन न देने की वजह से काम बंद करना पड़ा था. हालांकि अप्रोच की जगह पर मिट्टी गिरा दिया गया है. 25 नवंबर को किसानों से मुआवजे को लेकर बात होनी थी. लेकिन किसी कारणवस बात नहीं हो पाई. किसानों से बात बनते ही पुल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 14:34 IST



Source link

You Missed

बारादरी
Uttar PradeshNov 10, 2025

गोंडा की ऐतिहासिक बारादरी! नवाबी दौर की निशानी, जो आज भी बयां करती है वैभवशाली इतिहास की कहानी

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्थित बारादरी भवन एक ऐतिहासिक धरोहर है, जो नवाबी दौर की झलक…

Namaz at Bengaluru Airport Sparks Political Row
Top StoriesNov 10, 2025

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर नमाज का मामला राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है

बेंगलुरु: एक वायरल वीडियो जिसमें केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 में एक समूह के मुसलमानों को ‘नमाज’…

Scroll to Top