Uttar Pradesh

CM Yogi Adityanath launched Composite lpg Cylinder before diwali fesitval upns



लखनऊ. दीपावली (Diwali) से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने सरकारी आवास पर इंडियन ऑयल के नये युग के कम्पोजिट सिलिंडर (Composite Cylinder) का शुभारम्भ किया. उन्होंने इस कम्पोजिट सिलिंडर के लिए इंडियन ऑयल को बधाई देते हुए कहा कि इस सिलिंडर से जनता को एक नया विकल्प मिलेगा. लखनऊवासियों के लिए यह सिलिंडर उपलब्ध हो चुका है. इनके अलावा, जनपद गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज तथा वाराणसी में भी जनता को इस पारदर्शी फाइबर युक्त सिलिंडर का लाभ मंगलवार से मिलने लगेगा.
इस अवसर पर इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य ने पहला 10 किलोग्राम कम्पोजिट सिलिंडर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि फाइबर से बना होने के कारण यह स्टील सिलिंडर की तुलना में करीब 50 प्रतिशत हल्का, सुविधाजनक एवं जंगरोधक है. पारदर्शी होने के कारण उपभोक्ता सिलिंडर में एलपीजी की मात्रा का भी अवलोकन कर सकेंगे. इससे उन्हें अचानक से एलपीजी खत्म होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे समय से रिफिल ऑर्डर कर सकेंगे.
Diwali Festival: प्रयागराज में कुम्हारों के लिए ‘इलेक्ट्रिक चाक’ बनी बड़ी मुसीबत, ये रही वजह
इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जनपद लखनऊ, वाराणसी एवं कानपुर बॉटलिंग प्लांट में कम्पोजिट सिलिंडरों का उत्पादन पूरी क्षमता से हो रहा है. यह आकर्षक फाइबर सिलिंडर ग्राहकों को 5 एवं 10 किलोग्राम वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इण्डियन कम्पोजिट सिलिंडर इंडियन ऑयल की एक नवीनतम एलपीजी पेशकश है, जो कि ब्लो मोल्डेड इनर लाइनर से बनी एक तीन परत निर्माण है, जो पॉलीमर फाइबर ग्लास की मिश्रित परत से कवर्ड होता है और एचडीपीई बाहरी जैकेट से सुसज्जित होता है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

युवा उत्सव पर दिखी विज्ञान की झलक, छात्रों ने पेश किए अनोखे साइंस मॉडल।

जिले के छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया चित्रकूट में गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय में युवा…

Scroll to Top