Sports

अंग्रेज प्लेयर्स की पार्टनर्स ने शराब पर उड़ाए लाखों रुपये, खर्चा सुनकर चकरा जाएगा सिर| Hindi News



FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ियों की पार्टनर्स को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल, इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ियों की पार्टनर्स ने शराब पर लाखों रुपये उड़ा दिए और अगर आपने इनका खर्चा सुन लिया तो फिर किसी का भी सिर चकरा जाएगा. बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच इन दिनों कतर में जारी है.  
अंग्रेज प्लेयर्स की पार्टनर्स ने शराब पर उड़ाए लाखों रुपये
अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ियों की पार्टनर्स फीफा वर्ल्ड कप 2022 को और भी दिलचस्प बना रही हैं. इंग्लिश खिलाड़ियों की पार्टनर्स एक लग्जरी क्रूज शिप में ठहरी हुई हैं और इसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन सुविधाएं मौजूद हैं. ये लग्जरी क्रूज शिप दोहा के समुद्र किनारे खड़ा हुआ है. इस शिप में इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ियों की पार्टनर्स जमकर एन्जॉय कर रही हैं.
खर्चा सुनकर चकरा जाएगा सिर
इंग्लिश मीडिया के मुताबिक इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ियों की पार्टनर्स ने इस शिप में अभी तक £20,000 (लगभग 20 लाख रुपये) की शराब का सेवन कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लिश खिलाड़ियों की पार्टनर्स ने लग्जरी क्रूज में प्रीमियम पैकेज का भुगतान किया था. इंग्लिश खिलाड़ियों की पार्टनर्स ने 25 हजार रुपये वाली शैंपेन और कॉकटेल का ऑर्डर दिया था. 
फिर से शैंपन की बोतलें भरनी पड़ गई
क्रूज शिप में जश्न के दौरान इंग्लिश खिलाड़ियों की पार्टनर्स ने जमकर शराब पी. इंग्लिश खिलाड़ियों की पार्टनर्स ने इतनी शराब का सेवन कर लिया कि अगले दिन फिर से शैंपन की बोतलें भरनी पड़ गई. बता दें कि इस जहाज में 14 पूल, 13 डाइनिंग स्पॉट और 30 से ज्यादा बार एंड रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. इस शिप में 2500 से ज्यादा केबिन बने हुए हैं.



Source link

You Missed

SC issues notice on plea accusing Haryana university of demanding menstrual proof from women workers
Top StoriesNov 28, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने महिला कर्मचारियों से मासिक धर्म प्रमाण पत्र मांगने के आरोप में हरियाणा विश्वविद्यालय पर याचिका पर नोटिस जारी किया है

महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ 31 अक्टूबर को यौन उत्पीड़न के आरोप में…

authorimg
Uttar PradeshNov 28, 2025

कानपुर की 57 जगहों पर मिलता था ‘काल’, हर वक्‍त सिर पर मंडराता था मौत का खतरा, अब पुलिस ने उठाया यह बड़ा कदम

कानपुर मंडल में सड़क हादसों को रोकने के लिए कानपुर पुलिस ने किया खास इंतजाम कानपुर मंडल की…

Scroll to Top