Sports

FIFA World Cup 2022 Japan beat Germany video viral of fans as they start crying after win | FIFA WC: एक जीत की अहमियत तुम क्या जानो… स्टेडियम में फूट-फूटकर रोने लगे फैंस, VIDEO वायरल



Japan vs Germany, FIFA World Cup: किसी भी खेल में फैंस का अलग ही महत्व है, वो टीम के खिलाड़ियों के साथ मैच का अहम हिस्सा होते हैं. अगर टीम जीतती है तो जश्न मनाते हैं और हारती हैं तो आंखों में आंसू लिए घर लौटते हैं. कभी-कभी खुशी के आंसू भी नजर आते हैं. ऐसा तब होता है जब उम्मीद ना हो और वो चीज मिल जाए. ऐसा हुआ फीफा वर्ल्ड कप-2022 के मैच के दौरान. जापान टीम ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की और फैंस स्टेडियम में नाचते-गाते रोने लगे.
जापान ने जर्मनी को दी मात
खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-ई के मुकाबले में जापान ने जर्मनी को 2-1 से मात दी. जापान टीम पहले हाफ के बाद 0-1 से पिछड़ रही थी लेकिन दूसरे हाफ में उसके खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया. ग्वंडोगन ने 33वें मिनट में गोल से जर्मनी को बढ़त दिलाई. इसके बाद रित्सु दोआन ने 75वें मिनट में स्कोर 1-1 से बराबर किया. ताकुमो असानो ने 83वें मिनट में गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ.   
फैंस का वीडियो वायरल
जापान के फैंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे फीफा वर्ल्ड कप के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. इसमें दिख रहा है कि एक प्रशंसक ड्रम बजाते-बजाते रोने लगता है. वहीं, पीछे भी खड़े कुछ फैंस आंखों में आंसू लिए खुशी मनाते दिख रहे हैं. 

2014 का चैंपियन है जर्मनी
इसका एक बड़ा कारण ये भी था कि जर्मनी की गिनती दिग्गज टीमों में होती है. ब्राजील में साल 2014 में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी चैंपियन बना था. उसने फाइनल में अर्जेंटीना को हराकर मेसी की टीम का सपना तोड़ा था.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top