Health

burning sensation in feet know these four serious reasons nsmp | Feet Burn: क्या आपके भी पैरों में होती है भयानक जलन? तो जानें ये 4 गंभीर कारण



Feet Burn: आजकल लोगों को शरीर से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कभी कमर दर्द, तो कभी पीठ दर्द. हमारे शरीर में होने वाली हर तक्लीफ का कुछ कारण होता है. उसी तरह कुछ लोगों को पैरों में भी भयानक दर्द होने की शिकायत रहती है. पैरों में जलन की समस्या से अक्सर लोग परेशान होकर डॉक्टर के पास जाते हैं और दवाओं का सहारा लेते हैं. लेकिन इसके अवाला कुछ घरेलू उपायों को भी अपनाकर आप इस दर्द से छुटकारा पा सकते हैं. दरअसल, पैरों में जलन कई बार शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमियों और लाइफस्टाइल में हो रही गड़बड़ी का संकेत हो सकता है. तो आइए जानते हैं पैरों में जलन के कारणों के बारे में….
पैरों में जलन के ये हो सकते हैं कारण-
1. हाई बीपी जब किसी व्यक्ति का बीपी हाई रहता है, तो ये पैरों में जलन का कारण बनता है. दरअसल, बीपी हाई होने के दौरान ब्लड सर्कुलेशन तेजी से चलता है और ये एक प्रकार की बेचैनी पैदा करता है, जो हाई बीपी का कारण बनता है. जिससे पैरों में भयानक जलन की समस्या होती है. 
2. डायबिटीजआपके पैरों में जलन की समस्या का दूसरा बड़ा कारण डायबिटीज भी सकता है. दरअसल, डायबिटीज में आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से न्यूरोपैथी की समस्या होने लगती है. इससे नस डैमेज होने लगती है और ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है, जो कि पैरों में जलन का कारण बनता है. 
3. हाइपोथायरायडिज्म हाइपोथायरायडिज्म में शरीर थायरायड हार्मोन का प्रोडक्शन सही से नहीं कर पाता है. इसकी कमी शरीर में कई प्रोसेस को धीमा कर देता है जिससे ब्लड फ्लो प्रभावित होता है. दरअसल, इस समस्या में कई बार शरीर में वॉटर रिटेंशन और सूजन आने लगती है. जिसकी वजह से पैरों की नसों पर जोर पड़ता है. इसी कारण पैरों में जलन महसूस होती है. 
4. नसों में सूजन नसों में सूजन कई कारणों से हो सकती है. ये लिवर, किडनी और मोटापे जैसी गंभीर बीमारी के कारण भी हो सकते हैं. ऐसे में पैरों पर प्रेशर क्रिएट होता है जिससे हमारे पैरों में जलन महसूस होता है. इसलिए अगर आपके पैरों में लगातार जलन रहती है, तो बिना देरी किए आपको अपने डॉक्टर को दिखाना चाहिए. जिससे सही कारणों का पता करके समय से आप अपना इलाज करवा सकें. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है. 



Source link

You Missed

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; says will present more proof soon
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने CEC को ‘गड़बड़ी करने वालों का रक्षक’ कहा, कहा जल्द ही और सबूत पेश करेंगे

महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं की बड़ी संख्या में हटाने की घटनाएं हुई हैं, जैसा…

Scroll to Top