Argentina vs Mexico, FIFA World Cup: अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप-2022 में पहली जीत रविवार को मिली. उसने अपने दूसरे मुकाबले में मेक्सिको को 2-0 से हरा दिया. अल दायेन के लुसैल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिग्गज लियोनल मेसी का गोल देखने लायक रहा. उन्होंने ही अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई. मेक्सिको की टीम शुरुआत में डिफेंसिव होकर खेली लेकिन बाद में अर्जेंटीना ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए मुकाबला ही जीत लिया.
दूसरे ही हाफ में दोनों गोल
ग्रुप-सी के इस मैच के पहले हाफ तक दोनों टीमों ने कोशिश तो की लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. पहले हाफ की समाप्ति के बाद स्कोर 0-0 से गोलरहित बराबरी पर था. फिर दोनों गोल दूसरे ही हाफ में हुए. सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने 64वें मिनट में शानदार गोल करते हुए अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई. इसके बाद 87वें मिनट में एंजो फर्नांडेंज ने टीम का दूसरा गोल कर दिया. मेक्सिको की टीम का कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका.
मेसी का शानदार गोल
लियोनल मेसी ने लगातार दूसरे मुकाबले में गोल किया. उन्होंने सऊदी अरब के खिलाफ पिछले मैच में भी गोल किया था. मेसी ने इस मुकाबले में भी गोल दिगा जो यादगार रहा. उन्होंने कई खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल दागा और स्कोर 1-0 किया. इसके बाद एंजो फर्नांडेज ने फुल-टाइम से तीन मिनट पहले टीम का दूसरा गोल किया. 30 नवंबर को अर्जेंटीना टीम ग्रुप-सी का अपना तीसरा और अंतिम मुकाबला पोलैंड के खिलाफ खेलेगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Woman, Daughter Die by Suicide After Jumping Before Train in Chengalpattu
Chennai: A woman and her daughter died after allegedly jumping in front of a speeding train in Chengalpattu…

