Sports

Poland vs Saudi Arabia fifa world cup 2022 robert lewandowski score goal qatar | Poland vs Saudi Arabia: पोलैंड ने सऊदी अरब को धमाकेदार अंदाज में दी शिकस्त, इन प्लेयर्स ने किए शानदार गोल



Poland vs Saudi Arabia: अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मात देने वाली सऊदी अरब को पोलैंड ने करारी शिकस्त दी है. पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से हराया. सऊदी अरब की तरफ से कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर पाया. वहीं, लैंड की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। मैक्सिको के खिलाफ पिछला मुकाबला ड्रॉ रहा था. सऊदी टीम इस मुकाबले में कोई चमत्कार नहीं कर पाई और मैच हार गई. 
पोलैंड ने दिखाया शानदार खेल 
सऊदी अरब के प्लेयर्स ने पोलैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और गेंद को ज्यादातर समय अपने नियंत्रण में रखा. पोलैंड के लिए पहला गोल जिलिंस्की ने दागा. यह गोल पहले हाफ के 39वें मिनट में ही आ गया था. इसके बाद 82वें मिनट में दुनिया के बेहतरीन फॉरवर्ड में शुमार लेवांडोवस्की ने फीफा वर्ल्ड कप में पहला गोल दागा, जिसके बाद वह भावुक दिखे. उन्होंने अपने टीम की तरफ से कुल 78गोल किए हैं, लेकिन फीफा में उनका ये पहला गोल था. 
सऊदी अरब ने किया निराश 
पिछले मुकाबले में अर्जेंटीना को हराने वाली सऊदी अरब ने बहुत ही बेकार खेल दिखाया और मुकाबले में कहीं टिक ही नहीं सकी. पोलैंड के खिलाफ सऊदी का डिफेंस कमजोर नजर आया. वहीं, दूसरी तरफ से पोलैंड के गोलकीपर ने भी शानदार प्रदर्शन किया और उनपी टीम के लिए कई शानदार बचाव किए, जिससे उनकी  टीम मुकाबला जीतने में सफल हो सकी. 
दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन: 
पोलैंड: सेंसी (गोलकीपर), बेरेसजिन्स्की, किवोर, ग्लिक, कैश, जिलिंस्की, क्रिचोविआक, बेलिक, फ्रेंकोव्स्की, मिलिक, लेवनडॉस्की (कप्तान). 
सऊदी अरब: अलोवाइस (गोलकीपर), अल्बुरायक, अलबुलायही, आलमरी, अब्दुलहमीद, कन्नो, अलमल्की, अलंजेई, अल्दावसारी, अलब्रिकन, अलशहरी. 
(इनपुट: आईएएनएस)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

विंटर हेल्थ टिप्स : सर्दियों में गले की खिचखिच? ये टुकड़ा चबाते ही मिलेगी राहत, इम्यूनिटी भी बढ़ाएगा

सर्दियों में गले की खिचखिच? ये टुकड़ा चबाते ही मिलेगी राहत, बढ़ेगी इम्यूनिटी सर्दियों का मौसम आ गया…

Scroll to Top