Neymar FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में ब्राजील की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है. ब्राजील ने भले ही पहले मैच में जीत दर्ज की, लेकिन अब उनके लिए मुश्किले बढ़ गई है. ब्राजील की टीम इस टूर्नामेंट में दूसरा मैच स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले ब्राजील के दो खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गए हैं. इसकी पुष्टि ब्राजील फुटबॉल संघ (CBF) ने शुक्रवार को कर दी है.
अगले मैच से बाहर हुए ये 2 बड़े मैच विनर
ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी नेमार और डेनिलो को टखने में चोट लग गई है और वह मौजूदा फीफा वर्ल्ड कप 2022 में स्विट्जरलैंड के खिलाफ अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे. ब्राजील टीम के डॉक्टर रोड्रिगो लैसमर ने सर्बिया को 2-0 से हराने के एक दिन बाद राइट-बैक डेनिलो और स्ट्राइकर नेमार की स्थिति के बारे में अपडेट दिया है.
ब्राजील टीम के डॉक्टर ने दिया ये अपडेट
डॉक्टर रोड्रिगो लैसमर ने सीबीएफ (CBF) बयान में कहा, ‘नेमार और डेनिलो का खेल के तुरंत बाद इलाज शुरू किया था. शुक्रवार को फिर से उनका एमआरआई और अन्य जांच कराई गई ताकि हमारे पास खिलाड़ियों की चोट के बारे में अधिक जानकारी पता चल सके. स्कैन में दिखाया गया है कि नेमार के दाहिने टखने में चोट के साथ-साथ हड्डी में सूजन भी है, वहीं डैनिलो के बाएं टखने में औसत दर्जे का लिगामेंट चोट है. खिलाड़ियों का इलाज चल रहा है. यह आकलन प्रतिदिन किया जाएगा ताकि हमारे पास जानकारी हो और उसके आधार पर फैसला लिया जाएगा.’
28 नवंबर को दोनों टीमों के बीच टक्कर
रोड्रिगो लैसमर ने आगे कहा, ‘हम पहले ही कह सकते हैं कि हमारे पास अगले गेम के लिए दो खिलाड़ी नहीं होंगे, लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए उनके जल्दी ठीक होने के लिए हमारी कोशिश जारी है और उनका इलाज चल रहा है.’ ब्राजील और स्विटजरलैंड 28 नवंबर को दोहा के स्टेडियम 974 में टॉप ऑफ द टेबल ग्रुप जी क्लैश में आमने-सामने होंगे. फिलहाल दोनों टीमें तीन-तीन अंकों के साथ ग्रुप में टॉप पर हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Visakhapatnam: An Air India Express flight from Visakhapatnam to Hyderabad with 103 passengers made an emergency landing here…