Sports

t20 world cup 2021 team india sunil gavaskar indian cricket team ishan kishan batting order rohit sharma kl rahul | टीम इंडिया की इस बड़ी गलती पर फूटा सुनील गावस्कर का गुस्सा, जमकर सुनाई खरी खोटी



दुबई: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को न्यूजीलैंड ने भी भारत को 8 विकेट से मात दे दी. इससे पहले भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से शिकस्त मिली थी. टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार टीम इंडिया अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया के लिए अब सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. भारत को अब दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे और वह खुद अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करे, लेकिन इसके बावजूद उसे नेट रन रेट का ध्यान रखना होगा.

टीम इंडिया की बड़ी गलती

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को हद से ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना भारी पड़ गया. इस मैच में टीम इंडिया ने ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका देने के लिए बैटिंग ऑर्डर से छेड़छाड़ किया, जो उसके लिए काफी भयानक साबित हुआ. ईशान किशन को ओपनिंग में मौका देने के लिए रोहित शर्मा को नंबर 3 पर शिफ्ट किया गया और विराट कोहली का भी नंबर चेंज कर चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. टीम इंडिया को ये एक्सपेरिमेंट काफी भारी पड़ा और बैटिंग ऑर्डर में सभी बल्लेबाज कन्फ्यूज दिखाई दिए. टीम इंडिया की इस बड़ी गलती पर गावस्कर का गुस्सा फूटा है. 

फूटा गावस्कर का गुस्सा

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि इस मुकाबले में ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करने की क्या जरूरत थी. गावस्कर ने आजतक से कहा, ‘एक युवा खिलाड़ी को आप ओपनिंग भेजते हैं. वहीं, रोहित शर्मा जैसे मंझे हुए खिलाड़ी को आप नीचे भेजते हैं. अगर रोहित शर्मा ने कहा होगा कि नंबर-3 पर खेलना है तो बात अलग है. लेकिन यदि रोहित ने नहीं कहा होगा कि उन्हें नंबर तीन पर बैटिंग करनी है, तो रोहित को पहले या दूसरे नंबर पर जाना ही था.’ 

जमकर सुनाई खरी खोटी

गावस्कर ने आगे कहा, ‘आपने ओपनिंग की जोड़ी तोड़ी और एक नए खिलाड़ी को डाल दिया. उसके बाद  रोहित को नंबर-3 और कोहली को नंबर-4 पर भेजते हैं. यह कोहली का नहीं पूरे थिंक टैंक का निर्णय होगा. शुरुआत में यदि ईशान किशन 70-80 रन बना लिए होते, तो सब लोग बोलते कि यह सही निर्णय है. अब आलोचना भी आपको सहनी पड़ेगी.’ युवा बल्लेबाज ईशान किशन को चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह मौका था. 

भारत ने प्रयोग करते हुए किशन और केएल राहुल को ओपनिंग के लिए भेजा, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी कोई खास करिश्मा नहीं कर सके. जहां ईशान किशन महज चार रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर डेरिल मिचेल के हाथों लपके गए.  वहीं, केएल राहुल 18 रनों के निजी स्कोर पर टिम साउदी का शिकार बने. यहां से भारतीय पारी लड़खड़ा गई और वह 120 रनों के आंकड़े को भी छू नहीं पाई. 

रोहित और कोहली ने तोड़ा भरोसा

विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर रन बनाने में नाकम रहे. विराट कोहली ने अपने आचरण के विपरीत ज्यादा डॉट बॉल्स खेलीं और बद में शॉट मारते हुए आसान सा कैच दे बैठे. रोहित शर्मा ने भी विकेट गिरने और शुरुआत में ही जीवनदान मिलने के बाद भी लगातार शॉट खेले और आउट हो गए. भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत ज्यादा डॉट बॉलें खेली, जिसके कारण दबाव बढ़ता चला गया और विकेट भी गिरते रहे. एक वक्त तो ऐसा था कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 71 गेंदो तक कोई चौका-छक्का नहीं मारा. 

भारतीय बल्लेबाजों का हुआ बुरा हाल 

न्यूजीलैंड के स्पिनरों के आगे रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज डरे हुए दिखे. भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के स्पिनरों के सामने रन ही नहीं बना पा रहे थे. न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर मिशेल सेंटनर ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 15 रन ही दिए. ईश सोढी और सेंटनर ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा. ईश सोढी को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. 

टीम इंडिया की किस्मत खराब 

न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में टॉस हारना टीम इंडिया की हार का कारण साबित हुआ. दुबई की पिच पर न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने हालात का जमकर फायदा उठाया और भारत को 110 रनों पर ही रोक दिया. इसके बाद न्यूजीलैंड की बैटिंग के दौरान ओस ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को परेशान किया. न्यूजीलैंड ने आसानी से 14.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली. टॉस यहां इसलिए अहम था, क्योंकि दूसरी पारी में ओस काफी असर डालती है.

मैच हार गई टीम इंडिया

बता दें कि टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 110 रन का मामूली स्कोर बनाया जो न्यूजीलैंड की टीम के लिए कुछ नहीं था. कीवी टीम ने इसे पंद्रह ओवर में हासिल कर लिया. भारतीय टीम के लिए बैटिंग में हर बल्लेबाज फ्लॉप रहा. रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी खेली. इस हार के बाद टीम इंडिया के लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है. भारतीय टीम की हार के बाद ट्विटर पर भी फैन्स ने अपना गुस्सा दिखाया और आईपीएल को बैन करने की मांग तक कर दी. फैन्स टीम के खराब प्रदर्शन से काफी ज्यादा नाराज नजर आए.  



Source link

You Missed

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Ponguleti Dares KTR to Prove BRS Strength in JH Bypoll
Top StoriesSep 18, 2025

पोंगुलेटी ने केआरटी को झारसिंगमपुर उपचुनाव में बीआरएस की ताकत साबित करने की चुनौती दी

नलगोंडा: राजस्व मंत्री पोंगलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने गुरुवार को बीआरएस के कार्यस्थल के अध्यक्ष के टी आरामा राव…

Scroll to Top