Sports

Shreyas Iyer became first indian to score back to back 50 plus runs in 4 innings in nz | IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने अपने बल्ले से रचा इतिहास, न्यूजीलैंड में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी



Shreyas Iyer vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन का स्कोर पार किया. टीम इंडिया की ओर से धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अभी अपने नाम किया जो विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज नहीं बना सके थे. 
श्रेयस अय्यर ने खेली यादगार पारी 
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 76 गेंदों पर 80 रन बनाए. इस पारी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले. ये उनके करियर का 13वां अर्धशतक था. श्रेयस अय्यर की इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाने में कामयाब रही. 
न्यूजीलैंड में ऐसा करने वाले पहले भारतीय
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक 4 पारियां खेली है. उन्होंने ये चारों पारियां न्यूजीलैंड के ही घर में खेली है और इन सब मैचों में उन्होंने 50 रन का आंकड़ा पार किया है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इसी के साथ न्यूजीलैंड में वनडे मैच खेलते हुए लगातार 4 मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं. श्रेयस अय्यर से पहले ऐसा कारनामा कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका था. 
टीम इंडिया के लिए अभी तक का प्रदर्शन 
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम इंडिया के लिए अभी तक 5 टेस्ट मैच, 34 वनडे और 49 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 46.89 की औसत से 422 रन बनाए हैं, वनडे में वह 49.25 की औसत से 1379 रन बना चुके हैं, वहीं टी20 में 30.68 की औसत से 1043 रन उनके नाम हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं



Source link

You Missed

Samajwadi Party's Azam Khan gets bail in land grab case, to walk free after 23 months in jail
Top StoriesSep 18, 2025

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आजम खान को जमीन अधिग्रहण मामले में जमानत मिली, जेल से 23 महीने बाद आजाद होंगे

कानूनी मामलों से घिरे सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप…

Scroll to Top