India vs Bangladesh Series: न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. अब भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान किया है. इसमें कई स्टार प्लेयर्स की वापसी हुई है. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में.
इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
दिसंबर में भारत के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज के लिए बांग्लादेश ने टीम का ऐलान किया है. टीम में बाएं हाथ के स्पिन आलराउंडर शाकिब अल हसन, तेज गेंदबाज इबादत हुसैन और ऑफ स्पिन आलराउंडर यासिर अली की वापसी हुई है. शाकिब बांग्लादेश की आखिरी वनडे सीरीज से चूक गए थे, जब टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था और अगस्त में उनकी अनुपस्थिति में 2-1 से हार गया था. अब 2015 के बाद पहली बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम तमीम इकबाल की सेना से भिड़ेगी.
इन प्लेयर्स को नहीं मिला मौका
बांग्लादेश ने स्पिन ऑलराउंडर मोसादेक हुसैन, स्पिनर तैजुल इस्लाम और तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम के साथ-साथ बल्लेबाज मोहम्मद नईम को मौका नहीं दिया, जिन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे के लिए नूरुल हसन और लिटन दास और इबादत को टीम में शामिल किया गया था. वे चोटों का सामना कर रहे हैं.
तीन वनडे मैचों की होगी सीरीज
बांग्लादेश और भारत के बीच पहले दो वनडे मैच ढाका के मीरपुर में शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 4 और 7 दिसंबर को होंगे. तीसरा वनडे, जो पहले ढाका में होने वाला था. अब 10 दिसंबर को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होगा.
तीसरे नंबर पर है भारत
वर्तमान में, भारत ICC वनडे टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है, जबकि बांग्लादेश सातवें स्थान पर है। सभी वनडे मैच, वनडे विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं हैं, स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से खेले जाएंगे. भारत 1 दिसंबर को बांग्लादेश के लिए रवाना होने वाला है और दौरे के समाप्त होने के बाद 27 दिसंबर को देश छोड़ देगा.
इस दौरे में ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के तहत दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर तक चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में और फिर दूसरा टेस्ट मैच 22 से 26 दिसंबर तक शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत के खिलाफ वनडे मैचों के लिए बांग्लादेश टीम:
तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक बिजॉय, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, यासिर अली चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन, नसुम अहमद, महमूद उल्लाह, नजमुल हुसैन शान्तो और काजी नूरुल हसन सोहन.
(इनपुट: आईएएनएस)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi अब किसी और की जरूरत नहीं
Adulterated Ghee worth Rs.250 Cr Supplied to TTD for Preparing Laddus
Hyderabad: The ongoing probe by the Central Bureau of Investigation (CBI) in coordination with Special Investigation Team (SIT)…

