Sports

Switzerland vs Cameroon FIFA World Cup 2022 Breel Embolo goal Switzerland victory in match | Switzerland vs Cameroon: कैमरून टीम पर ये स्टार खिलाड़ी पड़ा भारी, स्विट्जरलैंड को मैच में दिलाई एकतरफा जीत



Switzerland vs Cameroon FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में स्विट्जरलैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए कैमरून को 1-0 से हरा दिया. स्विट्जरलैंड की तरफ से ब्रील एमबोलो ने एक गोल किया. वहीं, कैमरून टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. इस जीत के साथ स्विट्जरलैंड टीम अपने ग्रुप में पहले नंबर पर पहुंच पाई है. 
स्विट्जरलैंड ने किया कमाल 
ब्रील एमबोलो के गोल की मदद से स्विट्जरलैंड ने कैमरून को अल जानौब स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए फीफा विश्व कप के मैच में 1-0 से हराकर तीन अंक हासिल किए. वहीं, कैमरून का आक्रामक खेल किसी काम नहीं आया. स्विट्जरलैंड की ओर से ब्रील एमबोलो ने 48वें मिनट में गोल दाग कर टीम को जीत दिलाई, जबकि कैमरून के खिलाड़ी मैच में स्कोर करने में असफल रहे.
Switzerland begin #Qatar2022 with three points!  #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 24, 2022
पहले हाफ में दिखाया दम 
पहले हाफ में, दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और एक-दूसरे पर जवाबी हमले करते रहे. स्विट्जरलैंड की तुलना में कैमरून की टीम ज्यादा आक्रामक दिखाई दी, लेकिन पहले हाफ तक दोनों ही टीमों का स्कोर 0-0 रहा.
अनुभव का इस्तेमाल 
दूसरे हाफ में भी कैमरून स्विट्जरलैंड की टीम पर हावी रहा. कैमरून ने स्कोर करने के कुल सात मौके बनाए, इनमें से चार शॉट लक्ष्य पर रहे हैं, लेकिन गोल नहीं हुआ है. वहीं, स्विट्जरलैंड ने आठ में एक शॉट प्रयास किया और उसी में गोल करने में सफल रहे. स्विट्जरलैंड ने ब्रील एमबोलो की शानदार गोल की मदद से कैमरून को 1-0 से हराकर तीन अंक अर्जित किए, जिससे तालिका में टॉप पोजीशन हासिल की. 
स्विट्जरलैंड और कैमरून की स्टार्टिंग प्लेइंग इलेवन
स्विट्जरलैंड (4-5-1): यान सोमर, सिल्वन विडमेर, निको एल्वेदिक, मैनुअल अकांजी, रिकार्डो रोड्रिगेज, रेमो फ्रीयूलर, ग्रांट जाका, मोहम्मद सोव, रुबेन वर्गास, जेरदान शकीरी, ब्रील एम्बोलो. 
कैमरून (4-3-3): आंद्रे ओनाना, निकोलस एनकोउलू, कोलिन्स एफएआई, जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो, नूहौ टोलो, आंद्रे-फ्रैंक जाम्बो एंगुइसा, सैमुअल गौएट, मार्टिन हांग्ला, कार्ल टोको एकांबी, चोपो-मोटिंग एरिक मैक्सिम, ब्रायन म्ब्यूमो. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Indore’s 'dancing cop' in trouble over sending unsolicited messages to woman on social media
Top StoriesSep 18, 2025

इंदौर के ‘नाचते हुए पुलिस अधिकारी’ को सोशल मीडिया पर महिला को अनचाहे मैसेज भेजने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक युवती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top