Sports

महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब धवन, पहले वनडे में कर देंगे ये कमाल!| Hindi News



Shikhar Dhawan Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच कल ऑकलैंड में सुबह 7:00 बजे से खेला जाएगा. शिखर धवन एक बल्लेबाज के तौर पर वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं.
महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब धवन
शिखर धवन जब कल ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो वह वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. शिखर धवन अगर कल ऑकलैंड के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 50 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स को भी पीछे छोड़ देंगे. 
पहले वनडे में कर देंगे ये कमाल!
शिखर धवन के नाम फिलहाल 161 वनडे मैचों में 6,672 रन बनाने का रिकॉर्ड है. शिखर धवन अगर 50 रन और बना लेते हैं तो उनके वनडे क्रिकेट में 6,722 रन हो जाएंगे. ऐसे में वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विव रिचर्ड्स से आगे निकल जाएंगे. विव रिचर्ड्स ने 187 वनडे मैचों में 6,721 रन बनाए थे.
शिखर धवन 2023 वर्ल्ड कप खेलने के बड़े दावेदार
बता दें कि वनडे क्रिकेट में शिखर धवन का बल्ला जमकर बोलता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शिखर धवन पारी की शुरुआत करने शुभमन गिल के साथ उतरेंगे. वनडे क्रिकेट में शिखर धवन के नाम 17 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. शिखर धवन वनडे क्रिकेट के अनुभवी और माहिर बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपने दम पर भारत को कई यादगार जीत दिलाई हैं. 36 साल के शिखर धवन को भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप खेलने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. शिखर धवन को हाल ही में पंजाब किंग्स की टीम ने IPL में अपना कप्तान बनाया है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर क्यों बन गया? दिल्ली के वैज्ञानिक ने बताई वजह, एयर क्वालिटी इंडेक्स ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है।

गाजियाबाद एक बार फिर देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. सीपीसीबी के हालिया आंकड़े बताते हैं…

AP Launches ‘Rythanna Meekosam’ to Promote Panchasutra-Based Farming Practices
Top StoriesNov 21, 2025

एपी ने ‘र्यथन्ना मीकोसम’ को लॉन्च किया है पंचसूत्र आधारित खेती के प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए

अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार 24 से 29 नवंबर तक पंचसूत्रों के कृषि में लागू करने के लाभों को…

Scroll to Top