Uttar Pradesh

Moradabad: न बिजली न पानी, PM आवास में समस्या झेल रहे 40 परिवार जब शिकायत लेकर पहुंचे?



रिपोर्ट – पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. प्रधानमंत्री आवास में रहने वाले करीब 35 से 40 परिवार 15 दिन से पानी और बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. आवंटियों ने एमडीए उपाध्यक्ष से शिकायत कर समस्याओं का समाधान कराने की मांग उठाई है. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा लाकडी फाजलपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 384 आवासों का निर्माण कराया गया था. 3 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन आवासों का उद्घाटन किया था. उन्होंने मंच से 10 आवंटियों को आवासों की चाबी भी सौंपी थी.

बाद में जिनका एक लाख रुपया जमा हो चुका था, उन्हें एमडीए कार्यालय से पीएम आवास की चाबी दी गई थी. वर्तमान में आवासों में 35 से 40 परिवार रह रहे हैं. लेकिन यहां बिजली पानी की भारी समस्या है. वह अपनी समस्या को लेकर नया मुरादाबाद स्थित प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे. यहां उन्हें वीसी ने बहुत जल्द ही समस्या हल करने का आश्वासन देकर भेज दिया. एमडीए आवास निवासी अनीता शर्मा और रेखा ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया काफी समय से पानी की समस्या है. शिकायत करने पर कर्मचारी नहीं आ रहे.

अभी तक नहीं लगा मीटर

एक और निवासी रेहान खान का कहना है हमने बीती 14 तारीख को बिजली के मीटर के लिए अप्लाई किया था लेकिन अभी तक मीटर नहीं लग पाया. यहां रह रहे लोगों को पानी की समस्या हो रही है. साथ ही मकान में सीलन की समस्या भी सामने आ रही है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि कुछ लोग मेरे पास आए थे. जिन्होंने बिजली और पानी की समस्या बताई थी. हमने अपने स्टाफ को लगाकर वहां पर पता कर लिया है. जिसमें यह पता लगा है कि जो खाली मकान थे उनमें वाटर लीकेज हो रहा था. टीम को मौके पर भेज दिया गया था. इनकी समस्या का समाधान जल्दी कर दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, PM awasFIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 10:54 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

जनसामान्य की राय: बचपन से ही देशभक्ति की भावना पैदा होगी…यूपी के सभी स्कूलों में वंदे मातरम अनिवार्य होने पर युवा ने दिए अपने विचार

उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में अब राष्ट्रगान के साथ-साथ राष्ट्रगीत वंदे मातरम का भी गायन अनिवार्य…

Scroll to Top