Health

double chin reducing four facial exercises do daily for perfect jawline nsmp | Double Chin बिगाड़ देता है चेहरे का लुक तो रोजाना करें ये 4 फेशियल एक्सरसाइज



Double Chin Exercise: मोटपा आजकल के लोगों की आम समस्या है. हर कोई एक परफेक्ट बॉडी शेप पसंद करता है. लेकिन खराब जीवनशैली के कारण उसके लिए उपाय कर पाना बहुत मुश्किल होता है. शरीर के किसी भी हिस्से में फैट जमा होने से आपकी पर्सनालिटी प्रभावित होती है. जिसमें सबसे ज्यादा डबल चिन की समस्या देखने को मिलती है. डबल चिन चेहरे के लुक को पूरी तरह बिगाड़ देता है. हालांकि ये समस्या अनुवांशिक कारणों से भी हो सकती है. अगर आप थोड़ी सी मेहनत कर लें तो इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है. चलिए बताते हैं कैसे…
इस आर्टिकल में हम आपको डबल चिन की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए 4 असरदार और आसान फेशियल एक्सरसाइज के बारे में बताएंगे. जिससे आप चेहरे को परफेक्ट लुक दे सकते हैं.
डबल चिन को कम करने के लिए एक्सरसाइज-
1. डबल चिन की समस्या में पहली एक्सरसाइज है नेक स्ट्रेचिंग, जो काफी सहायक है. इसे करने के लिए सबसे पहले आप एक जगह सही पोजिशन में बैठ जाएं. फिर अपनी गर्दन को क्लॉक वाइज और एंटी क्लॉक वाइज डायरेक्शन में घूमाएं. इस एक्सरसाइज को आप सुबह या शाम रोजाना कर सकते हैं. ऐसा 5 मिनट तक करने से डबल चिन की समस्या से आपको राहत मिलेगी. 
2. डबल चिन को कम करने के लिए आप पाउट कर सकते हैं. इससे बहुत जल्दी आपको फर्क पता चलेगा. इसके लिए सिर को स्ट्रेट रखते हुए होठों को बाहर निकालें और कम से कम 4-5 सेकंड के लिए रोकें, अब सिर को चिन की ओर झुकाएं और होठ के निचले हिस्से को बाहर ही रखें. एक तरह से जैसे आप सेल्फी के लिए पाउट करते हैं ठीक वैसे ही करना है. नियमित तौर पर आप इस एक्सरसाइज को 5 मिनट तक करें. 
3. डबल चिन को कम करने के लिए सबसे पहले आप किसी शांत जगह पर सीधे बैठ जाएं. अब अपनी जीभ को बाहर निकालें, फिर दोनों तरफ घूमाएं. इसे रोजाना 15 सेकंड तक करें. ये एक्सरसाइज आपके चेहरे को परफेक्ट लुक देगी. इससे जॉ लाइन को नया शेप मिलेगा.
4. डबल चिन को आप एक्स और ओ बोलकर भी कम कर सकते हैं. इसके लिए आप इस अभ्यास को रोजाना 10 बार तक कर सकते हैं. इसे बोलने से चेहरे की मांसपेशियां एक्टिव रहती हैं और डबल चिन का फैट आसानी से कम हो जाएगा. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है. 



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top