Indian Player In Bangladesh Premier League: हर भारतीय का सपना होता है कि वह इंडियन क्रिकेट टीम से खेले, लेकिन कई बार खिलाड़ियों को टीम इंडिया से खेलन का मौका नहीं मिलता है. तब क्रिकेटर दूसरे देशों का रुख कर लेते हैं. अब भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाने वाल उन्मुक्त चंद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग से खेलने का फैसला किया है. वह जल्दी ही बांग्लादेश के लिए उड़ान भरेंगे. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
BPL में खेलेगा ये खिलाड़ी
उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को चटोग्राम चैलेंजर्स टीम ने अपने साथ जोड़ा है. जल्दी ही वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेलते हुए दिखाई देंगे. उन्मुक्त चंद ने लगभग एक सप्ताह पहले खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में अपना नाम डाला था और 23 नवंबर को वह चैलेंजर्स में शामिल हो गए, इस प्रकार BPL में अनुबंध करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए.
बिग बैश लीग में भी की थी शिरकत
उन्मुक्त चंद पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे. 29 साल के उन्मुक्त चंद ने अमेरिका टीम की तरफ से खेलते हैं. USA मेजर लीग क्रिकेट (USA’s Major League Cricket) के साथ तीन साल का करार किया है.
भारत को दिलाया था वर्ल्ड कप
उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की कप्तानी में ही भारत ने साल 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था. फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था. आईपीएल (IPL) में उन्मुक्त दिल्ली, मुंबई और राजस्थान के लिए खेले लेकिन उनका प्रदर्शन वहां कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने आईपीएल (IPL) के 21 मैचों में 300 रन बनाए हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
SC acquits Surendra Koli in last pending case
NEW DELHI: The Supreme Court on Tuesday allowed a curative petition filed by Surendra Koli challenging his conviction…

