Health

daily eat potatoes for good health many diseases stay away nsmp | Potato: आलू में छुपा है सेहत का राज, कई बीमारियों को भगाता है दूर, रोज खाएं



Potato For Health: सब्जियों में आलू राजा कहा गया है. बहुत कम ऐसी सब्जियां होंंगी, जिसमें आलू का न डाला जाता हो. आलू की बात ही कुछ ऐसी है, खाने और स्वाद में आलू का कोई मेल नहीं. आलू दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी है. आलू को लोग मांसाहारी से लेकर शाकाहारी तक हर तरह के व्यंजन में इस्तेमाल करते हैं. आलू खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, उससे कहीं ज्यादा ये स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है. आलू पर की गई एक स्टडी में पाया गया कि आलू ब्लड सरकुलेशन में सुधार करने के साथ ही शरीर में तरल पदार्थ को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. तो आइए आज बताते हैं आलू खाने के अन्य फायदे…
आलू है दिल की बीमारी में फायदेमंदरिपोर्ट्स के अनुसार, आलू दिल की सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. दरअसल, आलू कोलेस्ट्रोल फ्री होता है. इसमें विटामिन-बी और सी के अलावा ल्यूटिन जैसे करॉटिनाइड्स मौजूद होते हैं, जो दिल को स्वस्थ रखते हैं. 
हाई बीपी में फायदेमंदआलू दिखने में तो सामान्य होता है, लेकिन ये बीपी को नियंत्रित करने में भी काफी फायदेमंद होता है. आलू में भरपूर पोटैशियम होता है, जो रक्तचाप को नियंत्रित करता है. एक स्टडी में पाया गया कि तनाव के कारण होने वाले हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में आलू मददगार होता है. आलू में फाइबर की मात्रा भी भरपूर पाई जाती है, जो रक्तचाप पीड़ित मरीजों को मदद कर सकती है.
मजबूत हड्डियों के लिए आलू में कैल्शियम पाया जाता है. ऐसे में हड्डियों को मजबूत करने के लिए आलू एक अच्छा उपाय है. अगर आपकी हड्डियां कमजोर हैं तो आलू का सेवन हर रोज करें. आप चाहें तो उबले हुए आलू खा सकते हैं. 
आलू झुर्रियों के लिए फायदेमंदउम्र बढ़ने के साथ ही शरीर में कई समस्याएं होने हैं. इनमें से एक है झुर्रियों की समस्या होना. आलू चेहरे की झुर्रियों को हटाने में बहुत फायदेमंद होता है. आलू में विटामिन सी होता है, जो झुर्रियों को हटाकर एजिंग को कम कर सकता है. आलू के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से झुर्रियां कम हो सकती हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है. 



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top