Sports

FIFA World Cup 2022 England vs Iran eng beat iran rashford saka brace goal | England vs Iran: इंग्लैंड ने धमाकेदार अंदाज में ईरान को 6-2 से हराया, ENG के इन 5 प्लेयर्स ने किए गोल



FIFA World Cup 2022 England vs Iran: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकबले देखने को मिल रहे हैं. इंग्लैंड ने ईरान को धमाकेदार अंदाज में 6-2 से हरा दिया है. इंग्लैंड की तरफ से पांच खिलाड़ियों ने गोल किए. इंग्लैंड टीम ने मैच पर पूरे समय पकड़ बनाए रखी. ईरान का डिफेंस बहुत ही असहाय नजर आया. ईरान के खिलाड़ी गेंद को अपने कब्जे में नहीं रख पाए और उन्हें इसका खमियाजा मैच हारकर चुकाना पड़ा. 
इंग्लैंड ने इन प्लेयर्स ने दिखाया दम 
कतर के खलीफा इंटरनेशन स्टेडियम में सोमवार को खेले गए फीफा विश्व कप 2022 के मैच में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईरान को 6-2 से करारी शिकस्त दी. इंग्लैंड की ओर से बुकायो साका (43वें, 62वें मिनट), जूड बेलिंघम (35वें मिनट), रहीम स्टर्लिग (45 प्लस 1 मिनट), मार्कस रशफोर्ड (71) और जैक ग्रिलीश (89वें मिनट) गोल करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे. वहीं, ईरान की ओर से मेहदी तरेमी (65वें और 90 प्लस 13वें मिनट) ने 2 गोल दागे. 
ईरान के विकेटकीपर हुए चोटिल 
पहले हाफ की शुरुआत करते हुए ईरान की टीम को जोरदार झटका लगा, क्योंकि उनके नियमित गोलकीपर अली रजा चोट लगने के कारण मैदान से बाहर हो गए, जबकि उनकी जगह हुसैन हुसैनी को मैदान पर बुलाया गया. इंग्लैंड इस बात का फायदा उठाते हुए एक के बाद एक तीन गोल किए. इंग्लैंड के लिए 35वें मिनट में गोल की शुरुआत जूड बेलिंघम ने की. 
A strong start to the #FIFAWorldCup for @England!#Qatar2022 pic.twitter.com/q7uW61H7ER
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 21, 2022
बुकायो साका ने दिलाई बढ़त 
इंग्लैंड के लिए बुकायो साका ने 43वें मिनट और रहीम स्टर्लिग (45 प्लस 1 मिनट) ने गोल करके, इंग्लैंड को पहले हाफ तक 3-0 की बढ़त दिला दी. दूसरी तरफ अतिरिक्त समय मिलने के बावजूद ईरान अटैक करने में पूरी तरह से विफल रहा.
मेहदी तरेमी ने खोला ईरान का खाता 
दूसरे हाफ की शुरुआत में साका ने 62वें मिनट में अपना दूसरा गोल करके इंग्लैंड को 4-0 से मजबूती प्रदान की. थोड़ी देर बाद ईरान ने भी 65वें मिनट में मेहदी तरेमी की मदद से अपना खाता खोला और स्कोर को 4-1 कर दिया, लेकिन इंग्लैंड के मार्कस रशफोर्ड (71वें मिनट) और जैक ग्रिलीश (89वें मिनट) द्वारा बैक टू बैक गोल ने इंग्लैंड को 6-1 से आगे करने में मदद की. 
वहीं अंतिम सिटी बजने से पहले, ईरान के लिए दूसरा गोल तरेमी (90 प्लस 13वें मिनट) ने ही फाउल के माध्यम से किया, जिससे इंग्लैंड ने यह मैच 6-2 से आसानी से अपने नाम कर लिया. 
(इनपुट: आईएएनएस)
FIFA WC 2022 Qatar vs Ecuador Highlights: इक्वाडोर ने बदला इतिहास, कतर का हार से आगाज, Video देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 




Source link

You Missed

Floods in Punjab exploited by Pakistani smugglers to push drugs and weapons
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में बाढ़ का फायदा उठाकर पाकिस्तानी तस्कर प्रतिबंधित पदार्थों और हथियारों को पेश करने के लिए

चंडीगढ़: पंजाब में हाल ही में हुए बाढ़ के दौरान, पाकिस्तानी तस्करों ने रावी और सतलुज नदियों के…

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top