Uttar Pradesh

ऑनर किलिंगः बेटी ने अपनी मर्जी से की शादी तो पिता ने कर दी हत्या, एक्सप्रेस-वे फर फेंक दी थी लाश



हाइलाइट्सयमुना एक्सप्रेस-वे पर मिली लाश के मामले में ऑनर किलिंग की बात सामने आई है.पुलिस ने बताया है कि पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.17 नवंबर की रात को शव को ट्रॉली बैग में डालकर आरोपित पिता ने फेंक दिया था.मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे से सटे सर्विस लेन पर ट्रॉली बैग में मिली युवती की लाश के मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया है कि पूरा मामला ऑनर किलिंग का है. बीते रविवार को परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की थी. युवती की पहचान 25 वर्षीय आयुषी यादव के रूप में हुई थी. पुलिस के मुताबिक युवती की हत्या उसके पिता ने ही गोली मारकर की थी और फिर ट्रॉली बैग में शव को रखकर यमुना एक्सप्रेस-वे के पास फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपित माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

18 नवंबर को सूटकेस में मिली थी लाशमथुरा सिटी के एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मथुरा में 18 नवंबर को जिस 25 वर्षीय महिला का शव एक सूटकेस में मिला था, उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपनी पसंद के लड़के से शादी करने पर माता-पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी हथियार बरामद कर लिया गया है. अधिकारी के मुताबिक, आयुषी की हत्या उसके पिता नीतेश यादव ने की है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में मृतका के भाई और मां ने खुलासा किया है कि नीतेश ने ही आयुषी को मारा है.

20 हजार से अधिक फोन ट्रेस किए गएइसके अलावा, हत्यारे पिता ने भी अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस अधीक्षक (शहर) मार्तंड प्रकाश सिंह के अनुसार, युवती की शिनाख्त के लिए पुलिस ने बीस हजार से अधिक फोन ट्रेस किए और 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली. इसके साथ ही सोशल मीडिया और दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर लगाकर युवती की पहचान कराने के प्रयास किए गए.

पोस्टमार्टम हाउस जाकर परिजनों ने की थी शिनाख्तसिंह ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस के नंबर पर आए एक अज्ञात फोन से युवती के बारे में सही जानकारी प्राप्त हुई. युवती की तस्वीरों और उसके पास से मिले सामान से उसकी मां व भाई ने पहचान की पुष्टि कर दी. सिंह के अनुसार, जब पुलिस उन तीनों को लेकर मथुरा पहुंची तो मां व भाई ने मुर्दाघर में आयुषी का शव देखकर शिनाख्त कर दी. इस बीच, पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पिता नीतेश यादव ने भी अपना अपराध कबूल कर लिया.

मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है आयुषी का परिवारसिंह के अनुसार, पूछताछ में आयुषी के परिवार से जानकारी मिली कि नीतेश ने उसकी घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि नीतेश मूलत: गोरखपुर के सुनारड़ी गांव का रहने वाला है और उसके पिता काम की तलाश में दिल्ली आ गए थे, जिसके बाद नीतेश भी वहीं बस गया और व्यापार करने लगा. उसकी बेटी आयुषी बीसीए की छात्रा थी.

बिना बताए घर से चली गई थी आयुषीपुलिस के मुताबिक, आयुषी एक-दो दिन पहले परिवार को बिना बताए कहीं चली गई थी और जब वह 17 नवंबर को घर लौटी, तब उसकी इस हरकत से आग बबूला पिता ने अपनी पिस्तौल से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और उसी रात लाश को ट्रॉली बैग में रखकर यमुना एक्सप्रेस-वे पर फेंक गया.
17 नवंबर को एक्सप्रेस-वे पर मिली थी लाशगौरतलब है कि शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर सर्विस रोड के पास झाड़ियों में एक ट्रॉली बैग पड़ा मिला था, जिसमें एक युवती की लाश थी। रविवार तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी, लेकिन एक अज्ञात फोन कॉल से उसके बारे में जानकारी मिली, जो पड़ताल में सही निकली. पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता हिरासत में है और उससे पूरे मामले से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है. हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल पहले ही बरामद की जा चुकी है. अधिकारियों के मुताबिक, हत्‍या की वजह का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही इसका भी खुलासा हो जाएगा। पुलिस ने ‘ऑनर किलिंग’ का मालमा होने का भी अंदेशा जताया है. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mathura news, UP policeFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 18:43 IST



Source link

You Missed

19 rescued after Powai studio hostage drama; suspect killed in encounter
Top StoriesOct 31, 2025

पोयाई स्टूडियो में हिरासत में लेने की घटना के बाद 19 लोगों को बचाया गया, पुलिस ने आतंकवादी को मार गिराया

मुंबई: गुरुवार को मुंबई के पोया क्षेत्र में एक स्टूडियो में 17 बच्चों और दो वयस्कों को एक…

Boulder Rolls Down Hill, Flattens GHMC Truck In Malkajgiri
Top StoriesOct 31, 2025

मलकाजगिरी में घम्मर ट्रक को नीचे गिरने वाला एक बड़ा पत्थर फटकर ट्रक को नष्ट कर देता है।

हैदराबाद: माल्काजगिरी के मल्लिकार्जुननगर में गुरुवार को एक बड़ा पत्थर एक पहाड़ी से नीचे गिर गया और एक…

Scroll to Top