Sports

T20 World Cup IND vs NZ Sunil Gavaskar said that Rohit Sharma have no trust on himself to face Trent Boult | ‘न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज से पहले ही डर गए थे रोहित शर्मा, इसलिए छोड़ दी ओपनिंग’



नई दिल्ली: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 World Cup के अपने दूसरे मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले मैच से भी खराब था. खासकर टीम इंडिया के हिटमैन माने जाने वाले रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी खराब रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तो रोहित ने ओपनिंग तक नहीं की. 

न्यूजीलैंड के इस ओपनर से डरे रोहित?

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारने से संकेत मिलता है कि भारतीय टीम प्रबंधन को ट्रेंट बोल्ट की इनस्विंग गेंद का सामना करने के लिए इस स्टार सलामी बल्लेबाज पर भरोसा नहीं था. रोहित को सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के महानतम खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता है और मौजूदा टी20 विश्व कप के बाद विराट कोहली के पद छोड़ने पर खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वह भारत की अगुआई करने के प्रबल दावेदार हैं. रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ईशान किशन को पारी का आगाज करने का मौका दिया गया जबकि रोहित को तीसरे नंबर पर उतारा गया.

अंदर आने वाली गेंदों से होती दिक्कत 

पारी की शुरुआत में रोहित अंदर आती गेंद के खिलाफ असहज दिखे जबकि पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसा ही नजर आया. ईशान से पारी का आगाज कराने का कदम विफल रहा. पूरा बल्लेबाजी क्रम ही नाकाम रहा जिससे टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 110 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड ने इसके बाद 14.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. गावस्कर ने कहा, ‘ईशान किशन मारो या मरो वाला खिलाड़ी हैं और बेहतर है कि उसके जैसा बल्लेबाज चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. वह उस समय मैच की स्थिति के अनुसार खेल सकता है. अब यह हुआ है कि रोहित शर्मा को कहा गया है कि हम बायें हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का सामना करने के लिए आप पर भरोसा नहीं करते.’

ईशान को ऊपर भेजने का फैसला गलत

गावस्कर ने कहा, ‘अगर आप किसी स्थान पर लंबे समय से खेल रहे खिलाड़ी के साथ ऐसा करोगे तो स्वयं भी सोचेगा कि शायद वह इसमें सक्षम नहीं है. अगर ईशान किशन 70 के आसपास रन बना देता तो हम उसकी सराहना करते. लेकिन जब यह कदम काम नहीं करता तो आप आलोचना करते हैं.’ रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किए गए ईशान ने केएल राहुल के साथ पारी का आगाज किया था. कप्तान कोहली भी एक स्थान नीचे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे.

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव भी गलत

गावस्कर बल्लेबाजी क्रम में बदलाव से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या यह विफलता का डर है लेकिन हमें पता है कि आज उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में जो भी बदलाव किए उन्होंने काम नहीं किया.’ गावस्कर ने कहा, ‘रोहित शर्मा इतना शानदार बल्लेबाज है और उसे तीसरे नंबर पर भेजा गया. तीसरे नंबर पर इतने रन बनाने वाले कोहली स्वयं चौथे नंबर पर उतरे. ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी को पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई.’ लगातार दो हार के बाद टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे भारत पर ग्रुप चरण से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.



Source link

You Missed

SC order on Waqf law hasn't addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K's Muslim organisations
Top StoriesSep 16, 2025

जेके के मुस्लिम संगठनों ने कहा कि सीवीसी का वाक्फ कानून पर आदेश व्यापक धार्मिक और संवैधानिक चिंताओं का समाधान नहीं करता है

“किसी भी प्रयास को अस्वीकार्य है जो इन पवित्र निधियों पर मुस्लिम नियंत्रण को कम करने का प्रयास…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Scroll to Top