Uttar Pradesh

Aadhar Card: घर पर ही बनेंगे नौनिहालों के आधार कार्ड, मुरादाबाद में हुई ये तैयारी



रिपोर्ट- पीयूष शर्मा

यूपी के मुरादाबाद में आशा कार्यकर्ता बच्चों को जीवन रक्षक टीका लगाने के साथ-साथ उनका आधार कार्ड बनवाने का भी काम करेंगी. आशा कार्यकर्ता की सूचना पर डाकिया या शाखा डाकपाल बच्चों के घर पर जाकर आधार कार्ड बनाएंगे. सरकार शिशु के जन्म लेने के साथ ही आधार कार्ड बनवाने का प्रयास कर रही है. देश में रहने वाले सभी व्यक्तियों के आधार कार्ड बनने पर जोर दिया जा रहा है. धीरे-धीरे आधार कार्ड से सरकार योजनाओं के साथ प्राइवेट कंपनियों को जोड़ने जा रही है. इसके साथ ही बड़े सामान की खरीदारी पर पैन कार्ड के स्थान पर आधार नंबर बताना होगा.

डाकघर गांव-गांव तक है. इसलिए सभी डाकघरों में आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था की गई है. डाकिया को हैंड मशीन दी गई है. इसके द्वारा 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाएगा. इसके अलावा आधार में दर्ज मोबाइल नंबर बदल सकते हैं. वर्तमान में 5 साल से कम उम्र के अधिकतर बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना हुआ है. डाक विभाग और स्वास्थ्य विभाग के बीच करार हुआ है. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को आदेश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में 5 साल तक की उम्र के बच्चों की सूची तैयार करें. साथ में यह भी पता करें कि किसका आधार कार्ड बना है और किसका नहीं.

नहीं लिया जाएगा कोई शुल्कआशा वह सूची स्थानीय डाकघर के शाखा डाकपाल को उपलब्ध कराएंगी. शाखा डाकपाल या डाकिया सूची के आधार पर संबंधित बच्चों के घर जाएंगे और बच्चों का आधार कार्ड बनाएंगे. आधार कार्ड बनवाने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

घर-घर जाकर बनेगा आधारप्रवर डाक अधीक्षक वीर सिंह ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि आधार कार्ड बनने का कार्य तो बहुत पहले से चल रहा है. मंडल में 62 सेंटर हैं. जिसमें से 23 सेंटर मुरादाबाद शहर और डिवीजन में हैं. इसके अलावा 5 साल से छोटे बच्चों के आधार कार्ड को मंडल में 405 शाखा डाकपाल बना रहे हैं. इसको लेकर मुरादाबाद के डीएम के साथ समीक्षा बैठक भी हुई है. जिसमें निर्णय लिया गया है कि आंगनवाड़ी आशा घर-घर जाकर 5 साल से छोटे बच्चों का डाटा उपलब्ध कराएंगी. डाकपाल सूचना के आधार पर घर-घर जाकर बच्चों के आधार कार्ड बनाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Aadhar card, Moradabad News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 12:39 IST



Source link

You Missed

Boulder Rolls Down Hill, Flattens GHMC Truck In Malkajgiri
Top StoriesOct 31, 2025

मलकाजगिरी में घम्मर ट्रक को नीचे गिरने वाला एक बड़ा पत्थर फटकर ट्रक को नष्ट कर देता है।

हैदराबाद: माल्काजगिरी के मल्लिकार्जुननगर में गुरुवार को एक बड़ा पत्थर एक पहाड़ी से नीचे गिर गया और एक…

Scroll to Top