Hardik Pandya On Suryakumar Yadav: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. भारत ने 191 का रनों का पहाड़ जैसा बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसे कीवी टीम हासिल नहीं कर पाई. मैच जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है.
हार्दिक पांड्या ने दिया ये बयान
मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, ‘इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है.वहीं, निश्चित रूप से सूर्याकुमार यादव की यह एक विशेष पारी थी. हम 170-175 का स्कोर बना लेते. गेंदाबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. ये मानसिकता बदलने के बारे में था. आप हर गेंद पर विकेट हासिल नहीं कर सकते, लेकिन हर गेंद के साथ आक्रामक होना जरूरी है.’
गेंदबाजों के लिए कही ये बात
कप्तान हार्दिक पांड्या ने आगे बोलते हुए कहा, ‘परिस्थितियां बहुत गीली थीं, इसलिए गेंदबाजों को श्रेय जाता है. मैंने काफी गेंदबाजी की है, आगे जाकर मैं गेंदबाजी के और विकल्प देखना चाहता हूं. यह हमेशा ही काम नहीं करेगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि बल्लेबाज गेंद से और मदद करें.
सभी को देना चाहते हैं मौका
हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मुझे नहीं पता (अगले गेम में बदलाव के बारे में). मैं टीम में सभी को मौका देना चाहता हूं लेकिन अब सिर्फ एक और मैच है, इसलिए यह थोड़ा कठिन है. मैं उनसे पेशेवर होने की उम्मीद करता हूं, जो कि वे हैं. यह एक ऐसा माहौल बनाने के बारे में है जहां सभी एक खुशहाल जगह पर हों. मैं इस टीम में कई बार देखता हूं कि सभी खिलाड़ी एक-दूसरे की सफलता पर खुश होते हैं और यह महत्वपूर्ण है.’
सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी
न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उनकी वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही. सूर्या ने सिर्फ 51 गेंदों में 111 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल हैं. टी20 क्रिकेट में उनका ये दूसरा शतक है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
No Nehru papers missing from Teen Murti: Govt
PMML Society, the key decision-making body of the PMML, is helmed by Prime Minister Narendra Modi as its…

