Sports

Yuzvendra Chahal Viral Video share sandwich with shardul thakur and mohammed siraj | Watch: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सैंडविच एक, खाने वाले खिलाड़ी तीन; फिर ऐसे हुआ ‘बंटवारा’



Yuzvendra Chahal Viral Video: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच माउंट माउंगानुई के बे-ओवल में खेला गया मैच टीम इंडिया के नाम रहा. इस मैच में टीम इंडिया ने काफी शानदार प्रदर्शन कर न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में हराया. इन सब के बीच टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी 1 सैंडविच को मिल बांटकर खाते दिखाई दे रहे हैं.
ड्रेसिंग रूम में सैंडविच का हुआ बंटवारा
टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान इस मैच को बारिश के चलते कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था. बारिश के दौरान टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सैंडविच खाते नजर आए. युजवेंद्र चहल बाकी खिलाड़ियों के साथ खड़े थे, तभी शार्दुल ठाकुर उनकी ओर आए और उन्होंने भी चहल के हाथ से सैंडविच खाया. इतना ही नहीं पास में ही खड़े मोहम्मद सिराज अपने आप को सैंडविच खाने से नहीं रोक सके और उन्होंने भी चहल का सैंडविच खा लिया. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. 
pic.twitter.com/M1LnOmkneU #INDvsNZ #TeamIndia
— Shivam Rajvanshi (@social_timepass) November 20, 2022
गेंदबाजी में सिराज-चहल ने मचाया धमाल 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक भी मैच ना खेलने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. चहल (Yuzvendra Chahal) ने 4 ओवर में 26 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए. वहीं, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भी 4 ओवर में सिर्फ 24 रन ही खर्च किए और 2 विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी शामिल किया गया था. 
ऐसा रहा दोनों टीमों के बीच ये मैच 
इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया ने 20 ओवर के खेल के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड इस टारगेट के जवाब में 126 रन पर ही ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए, दूसरी तरफ दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 4 विकेट अपने नाम किए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

उत्तर प्रदेश आज का मौसम: उत्तर प्रदेश में कोहरे के साथ ठंड का डबल अटैक, अचानक तेजी से लुढ़का पारा, छूट रही कंपकपी, जानें आज का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज रातों रात बदल गया है. अचानक न्यूनतम तापमान में कमी से कंपकपी…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

आज का वृषभ राशिफल : दुश्मनों से सावधान! वृषभ राशि आज न करें ये गलती, लव लाइफ की अनबन पर लगेगी ब्रेक – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशि 8 नवंबर 2025: दुश्मनों से सावधान रहें और वाहन चलाने में सावधानी बरतें आज…

Scroll to Top