Sports

Suryakumar Yadav hit ton against new zealand 2nd t20i at bay oval equals rohit sharma record ind vs nz | IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने 200 से भी ज्यादा के SR से खेलकर जड़ा शतक, रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की बराबरी की



IND vs NZ 2nd T20I: सूर्यकुमार यादव का बल्ला एक बार फिर चला और ऐसा चला कि न्यूजीलैंड के गेंदबाज पानी मांगते नजर आए. सूर्यकुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 111 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए. ओपनर ईशान किशन ने 36 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से पेसर टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
सूर्यकुमार का धमाल
मुंबई के रहने वाले सूर्यकुमार नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे. तब भारत का स्कोर 1 विकेट पर 36 रन था. सूर्या जब पारी खत्म होने के बाद लौटे तो स्कोर 6 विकेट पर 191 रन था. इसी से उनके तूफानी अंदाज का पता लग जाता है. सूर्यकुमार ने 51 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 11 चौके और 7 छक्के जड़े.
रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी
सूर्यकुमार यादव ने इसी बीच रोहित शर्मा के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उन्होंने लॉकी फर्ग्युसन के पारी के 19वें ओवर की गेंद पर चौका जड़ा और निजी स्कोर 101 रन पहुंचा दिया. इस ओवर में उन्होंने कुल 22 बनाए जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल रहा. सूर्यकुमार इस तरह एक कैलेंडर इयर में टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में दो शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने रिकॉर्ड साल 2018 में बनाया था. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Range forest officer Sonal Solanki survives headshot; investigation zeroes in on husband
Top StoriesNov 7, 2025

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर Sonal Solanki को सिर के पीछे गोली मारी गई, लेकिन वह जीवित रह गई; जांच अब पति पर केंद्रित हो गई है

अहमदाबाद: जो पहले एक दुर्घटना की तरह दिख रहा था, वह अब अपराध और परिवार के विवाद में…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 7, 2025

1 BHK या 2 BHK फ्लैट: आपका सही विकल्प कौन सा है और इसे लेने के लिए क्या करना जरूरी, जानिए पूरा प्रोसेस

वन-बीएचके फ्लैट की कीमतें इस प्रकार रखी गई हैं: थर्ड फ्लोर 17,30,860, सेकेंड फ्लोर 17,45,860, फर्स्ट फ्लोर 17,60,860…

Scroll to Top