Health

three big reasons of dark circles under eyes know dark circles treatment samp | Dark Circles Treatment: डार्क सर्कल के पीछे होते हैं ये 3 सबसे बड़े कारण, जानें हर कारण का असरदार उपाय



Reasons of dark circle problem: आंखों के नीचे काले घेरे आपके चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ देते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, डार्क सर्कल होना इस बात का भी सबूत है कि आपकी स्किन की हेल्थ में गड़बड़ी चल रही है. दरअसल कई कारणों से हमारी स्किन हेल्थ बिगड़ने लगती है और चूंकि, आंखों के आसपास की त्वचा ज्यादा संवेदनशील होती है. इसलिए, आंखों के नीचे डार्क सर्कल जल्दी आने लगते हैं. आइए इस आर्टिकल में डार्क सर्कल के 3 सबसे बड़े कारण जानते हैं और हर कारण का असरदार (dark circles treatment) उपाय जानते हैं.

Reasons of Dark circles under eyes: आंखों के नीचे काले घेरों के 3 कारण
अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो रहे हैं, तो उसके पीछे 3 निम्नलिखित कारण (dark circles causes) हो सकते हैं. जैसे-

ये भी पढ़ें: Reasons of blackheads: ये 5 आदतें बनती हैं ब्लैकहेड्स का कारण, Young Skin पाने के लिए तुरंत छोड़ दें

1. पहला कारण- थकान
जब आप कई हफ्तों तक पर्याप्त नींद ना ले पा रहे हों और काम का दबाव बढ़ रहा हो, तो आपकी आंखों पर थकान आने लगती है. जिससे पलकों में सूजन और आंखों के नीचे गड्ढे बढ़ जाते हैं.

उपाय- रोजाना रिलैक्स करने वाली एक्सरसाइज करें. इसके लिए डीप ब्रीदिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

2. दूसरा कारण- एलर्जी
अगर आपने हाल ही में कोई नया आई मेकअप या मस्कारा इस्तेमाल करना शुरू किया है, तो यह डार्क सर्कल का कारण बन सकता है. क्योंकि, मस्कारा या आई मेकअप में मौजूद केमिकल आंखों के पानी में जा सकते हैं. जिसके कारण आंखों से पानी आना, लाल और सूजी हुई आंखें और डार्क सर्कल की समस्या हो सकती है.

उपाय- करीब दो-तीन हफ्तों तक आई मेकअप करना छोड़ दें और डॉक्टर की सलाह पर दिन में तीन बार antihistamine आईड्रॉप का इस्तेमाल करें. अगर राहत नहीं मिलती है, तो डॉक्टर को दिखाएं.

ये भी पढ़ें: Remove Face Makeup: स्किन को खराब ना कर दे मेकअप, जानें मेकअप हटाने के 5 नैचुरल तरीके

3. तीसरा कारण- आनुवांशिक
अगर आपके पेरेंट्स के भी आंखों के नीचे काले घेरे हैं, तो आपकी आंखों के नीचे भी डार्क सर्कल्स आ सकते हैं. क्योंकि, आनुवांशिक रूप से आपकी त्वचा में हाइपरपिग्मेंटेशन होता है, जिसके कारण आंखों के नीचे की त्वचा डार्क होने लगती है.

उपाय- रात में आई मॉश्चराजिंग क्रीम, कंसीलर आदि का इस्तेमाल करें.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

PM to launch year-long celebrations of 150 years of ‘Vande Mataram’
Top StoriesNov 7, 2025

प्रधानमंत्री 150 वर्षों के ‘वंदे मातरम’ के वर्ष-भर समारोहों की शुरुआत करने के लिए आगे आएंगे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे…

Prez will leave for Botswana to advance Cheetah transfer project
Top StoriesNov 7, 2025

राष्ट्रपति बोत्स्वाना की यात्रा पर जाएंगे और चीता हस्तांतरण परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए

नई दिल्ली: राष्ट्रपति ड्रोपदी मुर्मू 8 से 13 नवंबर तक अंगोला और बोत्सवाना की राज्य यात्रा पर जाएंगी,…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

कानपुर समाचार: कानपुर की हवा फिर से बिगड़ी, यहां खतरनाक स्तर पर पहुंचा एएक्यूआई, आखिर क्या है वजह? डॉक्टर ने दी ये सलाह

कानपुर की हवा फिर से खराब होने लगी है। शहर के अलग-अलग इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)…

Scroll to Top