Sports

T20 वर्ल्ड कप के बीच क्रिकेट की दुनिया से आई बड़ी खबर, इस फेमस क्रिकेटर को हुआ कैंसर



नई दिल्ली: क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों से दुनियाभर के खेल प्रेमी बहुत प्यार करते हैं. क्रिकेट फैंस इन खिलाड़ियों को सब जगह फॉलो करते हैं. इन खिलाड़ियों को खुशी मिलने पर फैंस को भी खुशी मिलती है, वहीं इनके दुख से फैंस का दिल भी दहल जाता है. ऐसी एक बुरी खबर अब क्रिकेट से सुनने को आई है. जहां एक दिग्गज खिलाड़ी को पता चला है कि वो कैंसर से पीड़ित है. 

इस दिग्गज को हुआ कैंसर 

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान एलन लैम्ब ने खुलासा किया है कि वह प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं. लैंब, जो 67 वर्ष के हैं, ने जागरूकता सप्ताह के तहत सोशल मीडिया पर इस खबर की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं सभी पुरुषों से आग्रह करता हूं कि वो प्रोस्टेट कैंसर के रूप में अपने पीएसए स्तर की जांच करवाएं, ताकि इसका पता चल सके.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘हाल ही में प्रोस्टेट कैंसर का पता चलने के बाद, मैंने अभी एक महीने का इलाज पूरा किया है. अपने अहंकार को एक तरफ रख दें – अपने स्वास्थ्य के बारे में अनभिज्ञ न हों.’

 


I urge all men to go and get their PSA levels checked as prostate cancer so often goes undiagnosed. Having recently been diagnosed with prostate cancer, I have just completed a month of treatment. Put your egos aside-don’t be ignorant about your health @Vitality_UK @ProstateUK
— Allan Lamb (@AllanLamb294) October 31, 2021

खेल चुके हैं वर्ल्ड कप 

जैसे ही फैंस को लैम्ब के कैंसर पीड़ित होने का पता चला तो दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज के लिए सद्भावना संदेशों का तांता लग गया. बता दें कि इंग्लैंड की ओर से लैंब दो ऐशेज ट्रॉफी जीत चुके हैं, वहीं इस शानदार खिलाड़ी ने तीन वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भी अपने देश का प्रतिनिधत्व किया. उनके कैंसर पीडित होने की खबर ने सभी को चौंका कर रख दिया है. 

टी20 वर्ल्ड कप के बीच सबको किया हैरान 

जहां एक तरफ पूरी दुनिया टी20 वर्ल्ड कप का आनंद ले रही है वहीं दूसरी तरफ लैंब के कैंसर पीड़ित होने की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है. लैंब अपने समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे और उनका रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है. वर्ल्ड कप और ऐशेज जैसे बड़े मौकों पर लैंब का बल्ला खूब गरजता था. 



Source link

You Missed

JDU candidate Anant Singh, aides remanded to 14-day judicial custody over Jan Suraaj supporter's murder
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके सहयोगियों को 14 दिनों की न्यायिक कारावास में भेजा गया है, जान सुराज समर्थक की हत्या के मामले में

पटना की एक अदालत ने शनिवार रात को जेडीयू के उम्मीदवार और मोकामा सीट से पूर्व विधायक अनंत…

ISRO's LVM3 lifts off from Sriharikota carrying heaviest communication satellite CMS-03
Top StoriesNov 2, 2025

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का एलवीएम3 श्रीहरिकोटा से उड़ान भरा, जिसमें सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को ले गया है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपनी सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष…

Scroll to Top