Uttar Pradesh

International Men’s Day: क्यों एक पुरुष आत्महत्या करने के लिए हो जाता है मजबूर? जानिए डिप्रेशन की बड़ी वजह



रिपोर्ट- विशाल झा

गाजियाबाद: मर्द को दर्द नहीं, बी स्ट्रांग (Be Strong) यार…ऐसे तमाम बयानों के बाद भी मर्दों में डिप्रेशन बढ़ता जा रहा है. दरअसल पुरुष को हमेशा से अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में बात करना पसंद नहीं होता. यही कारण है कि, ज्यादातर पुरुष डिप्रेशन का शिकार हो जाते है. तो चलिए आज अंतरराष्ट्रीय मेंस डे बताते हैं कि क्या है इस बार की थीम, और क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय मेंस डे.

गौरतलब है कि 19 नवंबर को हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day) मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य जेंडर के बीच संबंधो में सुधार करना. पुरुष रोल मॉडल कों उजागर करना और पुरुषत्व की सकारात्मक अभिव्यक्ति कों बढ़ावा देना है. लिहाजा इस बार की थीम ‘Helping Men and Boys’ है. दरअसल अक्सर पुरुष खुद कों मजबूत और अपनी भावनाओं के नियंत्रण में सोचते हैं. जब वे उदास महसूस करते हैं. तब भी वे इसे ढकना पसंद करते हैं. इससे इंकार भी करते हैं. गुजरते समय के साथ ये भावनाएं इकट्ठा होते- होते मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने लगती है. ये भी देखा गया है कि पुरुष डिप्रेशन में जाने के कारण नशे के आदि भी हो जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि अपनी बात दूसरों से शेयर करें. कई बार ये डिप्रेशन सुसाइड का कारण बन जाते है.

पुरुषों को लेनी चाहिए डॉक्टर की सलाहNEWS LOCAL से बात करते हुए मनोचिकित्सक डॉ एके विश्वकर्मा ने बताया कि पुरुष घर का मुखिया होता है. परिवार की जिम्मेदारी उसके ही कंधे पर होती है. बेशक पुरुष महिला की तुलना में शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं पर मेंटली दोनों एक सामान है. अपनी बातें ना कहने के कारण और बी बोल्ड, बी मैच्योर जैसी बातें सुनकर वो खुद को रोक लेते हैं. लेकिन ऐसी परिस्थिति में उनको मनोचिकित्सक से जरूर परामर्श लेना चाहिए. क्योंकि ये डिप्रेशन माइल्ड से मॉडरेट और फिर सीवीयर बन जाती है. चाहे पुरुष हों या महिला तनाव के वक्त दोनों को ही हमदर्दी की जरूरत होती है. उस वक्त अगर सिर्फ दिलासा देकर छोड़ दिया जाए तो वो परेशानी कों बढ़ा देता है.

जानिए क्या हैं डिप्रेशन के लक्षण• दिनभर और ख़ासकर सुबह के समय उदासी महसूस करना.• थकावट और कमजोरी महसूस करना.• आत्महत्या या मृत्यु के विचार मन में आना• बेचैनी और आलस महसूस करना.• अकेले में ज्यादा रहना, लोगों से बातचीत कम कर देना.

वैसे तो डिप्रेशन मानसिक समस्या है पर इसका असर थकावट, दुबलापन, मोटापा, हार्ट डिजिज और सर दर्द का भी कारण बन जाता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: AIIMS Study, Depression, Ghaziabad News, Suicide Case, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 14:27 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top