FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर को कतर में हो रही है. इस टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही हैं. कतर के आठ स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. किसी खाड़ी देश में पहली बार ये आयोजन हो रहा है, लेकिन फीफा वर्ल्ड कप के टिकट प्राइज जानकर फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
लाखों में है फीफा मैचों की टिकट
कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के टिकट काफी महंगे होने वाले हैं. फीफा के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के लिए टिकट की कीमत 53000 से शुरू हो रही है. वहीं, फाइनल मैचों के लिए टिकट की कीमत 2.25 लाख रुपये से होगी. ग्रुप स्टेज मुकाबलों के लिए ज्यादातर टिकट बिक चुके हैं. FIFA की बेवसाइट पर टिकट से लेकर पैसों तक की जानकारी उपलब्ध है.
ग्रुप स्टेज से फाइनल मुकाबले तक इस तरह है टिकट्स की कीमत (भारतीय रुपये में)
ग्रुप स्टेज मुकाबलों में टिकट्स की लगभग कीमत: 53 हजार से 4.79 हजार रुपये तक प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के टिकट्स की कीमत: 37 हजार रुपये से 8 लाख रुपये तकक्वार्टर फाइनल मैच के टिकट्स की कीमत: 47 हजार रुपये से 3.40 लाख रुपये तकसेमीफाइनल मैच के टिकट्स की कीमत: 77 हजार रुपये से 3.5 लाख रुपये तकफाइनल मैच के टिकट्स की कीमत: 2.25 लाख रुपये से 13.39 लाख रुपये तक
8 स्टेडियम में होंगे मैच
कतर में इस विश्व कप के मैच आठ अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसमें अल बायत स्टेडियम, अहमद बिन स्टेडियम, अल जनौब स्टेडियम, अल थुमामा स्टेडियम, एजुकेशन सिटी स्टेडियम, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, स्टेडियम 974 और लुसैल स्टेडियम शामिल हैं. दोहा में मौजूद अल बायत स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा और इस स्टेडियम में एक साथ 60,000 लोग बैठ सकते हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
केवल 10 हजार रुपये की लागत लगाकर तीन महीने में लाखों रुपये कमा रहा किसान, इस खेती ने बना दिया मालामाल!
फिरोजाबाद के किसान ने सैंगरी की सब्जी की खेती से लाखों में कमाई की है. उनकी खेती में…

