FIFA World Cup 2022: फुटबॉल का महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर में 20 नवंबर से शुरू हो रहा है. ब्राजील ने सबसे ज्यादा 5 बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार जूनियर शानदार फॉर्म में हैं, क्योंकि वह कतर में छठे फीफा विश्व कप खिताब के लिए ब्राजील का नेतृत्व करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस बारे में फारवर्ड के पेरिस सेंट-जर्मेन टीम के साथी मारक्विनहोस ने गुरुवार को जानकारी दी. ग्रुप जी में स्विट्जरलैंड और कैमरून का सामना करने से पहले ब्राजील 24 नवंबर को सर्बिया के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरूआत करेगा.
साथी खिलाड़ी ने दिया ये बयान
मारक्विनहोस ने कहा, ‘वह ध्यान और दबाव दोनों में ही बखूबी माहिर है, यह हमेशा से ऐसा ही रहा है क्योंकि वह (2010 में) राष्ट्रीय टीम में आए थे.’ उन्होंने कहा, ‘वह जानते हैं कि इससे कैसे निपटना है. हम सभी करते हैं. हम विश्व कप में खेलने के महत्व और दबाव को जानते हैं. इससे हमें प्रेरित करना होगा और हमें सर्वोत्तम संभव परिणाम प्राप्त करने के लिए बेहतर होना होगा.’
शानदार फॉर्म में हैं नेमार
नेमार पीएसजी के लिए प्रभावशाली फॉर्म में हैं, उन्होंने इस सीजन में फ्रेंच क्लब के लिए 15 गोल किए और 19 मैचों में 12 सहायता प्रदान की. 30 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने देश के लिए 121 पारियों में 75 बार गोल किया है और इस टूर्नामेंट में पेले के 77 गोल के सर्वकालिक ब्राजील के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार हैं.
32 टीमें ले रही हैं हिस्सा
कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए 32 टीमें मैदान में हैं. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कुल 48 लीग मैच होंगे. लीग स्टेज में सभी टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें राउंड ऑफ 16 दौर के लिए क्वालिफाई करेंगी. लीग स्टेज के मुकाबले 20 नवंबर 2022 से 2 दिसंबर 2022 तक खेले जाएंगे.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Deadly assault on man who questioned Rajasthan MLA’s promises triggers political uproar
JAIPUR: A brutal attack on a young man who had been reminding an MLA of his election promises…