Shahid Afridi On Babar Azam Captaincy: पाकिस्तानी टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. टूर्नामेंट में एक समय पाकिस्तानी टीम बाहर होने की कगार पर थी, लेकिन नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 13 रनों से हरा दिया, जिससे उनके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल गए. अब पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को कप्तानी छोड़ने की सलाह दी है. आइए जानते हैं, इसके बारे में
शाहिद अफरीदी ने दिया ये बयान
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने शमा टीवी पर बोलते हुए कहा, ‘बाबर आजम को टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. उन्हें अपनी बैटिंग पर फोकस करना चाहिए. वह चाहें तो वनडे और टेस्ट की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन टी20 टीम की कप्तानी करने के लिए हमारे पास शादबा, रिजवान और यहां तक कि शान जैसे प्लेयर हैं. मैं उनका दिल से बहुत सम्मान करता हूं. मैं नहीं चाहता हूं कि वह कप्तानी का दबाव लें.’
PSL टीम ने तोड़ा नाता
PSL की फ्रेंचाइची कराची किंग्स ने बाबर आजम (Babar Azam) को पेशावर जाल्मी के साथ ट्रेड किया है. उनकी जगह कराची किंग्स में शोएब मलिक और हैदर को शामिल किया है. बाबर की कप्तानी में कराची किंग्स बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और उन्हें 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
बल्ले से रहे फ्लॉप
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बाबर आजम (Babar Azam) अपने बल्ले से कमाल का खेल नहीं दिखा पाए. टी20 वर्ल्ड कप की सात पारियों में उन्होंने 17.71 की औसत से 124 रन बनाए, जिसमें सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया अर्धशतक शामिल है. बाबर आजम मौजूदा समय में पाकिस्तान के तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान हैं. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (Pakistan) को शुरुआत में भारत से 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद जिम्बाब्वे टीम ने उन्हें 1 रन से हरा दिया.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
MGNREGS jobs shrink in Gujarat amid worker deletions, mounting payment delays
The government has maintained that job card verification is a continuous exercise and that renewal is mandatory every…

