Sports

india vs new zealand 1st t20 match shreyas iyer may play at number 3 batting position virat kohli | IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर 3 पर उतरेगा ये प्लेयर? Virat Kohli की तरह बल्ले से मचाता है तबाही



India vs New Zealand T20 Series: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं, लेकिन कोहली को न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 नवंबर को पहला टी20 मैच खेलना है. ऐसे में विराट कोहली की जगह नंबर तीन पर एक स्टार खिलाड़ी उतर सकता है. ये खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर है और बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
कोहली की जगह उतर सकता है ये प्लेयर 
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह नंबर तीन पर स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)उतर सकते हैं. इससे पहले श्रीलंका  के खिलाफ सीरीज में भी श्रेयस अय्यर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जिससे वह विरोधी टीम को धराशाई कर सकें. टी20 क्रिकेट के वह बड़े महारथी हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं. 
विस्फोटक बैटिंग में माहिर 
विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पहले ही नंबर तीन पर बैटिंग कर चुके हैं. श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रिजर्व खिलाड़ियों में चुना गया था, लेकिन फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा गया. अय्यर को सेलेक्टर्स ने हमेशा ही बड़े मौकों पर नजरअंदाज किया है. ऐसे में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर वह टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 मैचों में 212 रन बनाए हैं.
भारत की तरफ से खेले तीनों ही फॉर्मेट 
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 422 रन, 33 वनडे मैचों में 1399 रन और 47 टी20 मैचों में 1030 रन बनाए हैं. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Six woman killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय छह महिलाओं को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक आ रही ट्रेन ने छह…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top