Uttar Pradesh

दिल्ली की 35 टुकड़ों वाली खबर से प्रेरित होकर कानपुर में अपरहण के बाद दी 300 टुकड़े करने की धमकी, जानें पूरा मामला



कानपुर. दिल्ली में महिला मित्र के 35 टुकड़े कर उसकी हत्या करने वाली खबर का असर कानपुर के एक शख्स पर कुछ इस तरह पड़ा अपरहण कर धमकी में उसने तीन सौ टुकड़े करने की बात कही. लेकिन जब यह खुलासा हुआ कि अपरहण होने वाला और अपहरण करने वाला एक ही व्यक्ति है तो सबके होश उड़ गए.कानपुर के दामोदर नगर में सोमेंद्र नाथ जो सिंचाई विभाग में शीशपाल के पद पर तैनात है और सरकारी नौकरी के जरिए अच्छी तनख्वाह पाता है. वह 13 नवंबर को अपने घर से दफ्तर के लिए निकला लेकिन वापस नहीं आया जिसके बाद परिवार वालों ने 14 नवंबर की सुबह नौबस्ता थाने में रिपोर्ट लिखाई. पुलिस जांच में जुटी उसके पहले ही पत्नी के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिए फिरौती की रकम मांगी गई जिसमें कहा गया कि 30 लाख की व्यवस्था करो वरना सोमेंद्र नाथ के तीन सौ टुकड़े कर मार दिया जाएगा.पुलिस और परिवार के लोग रह गए दंग उसके बाद पुलिस सकरी हुई जांच पड़ताल और पूछताछ में लग गई. लेकिन, सर्विलांस के जरिए 15 नवंबर की रात सोमेंद्र नाथ को कानपुर के घंटाघर स्थित एक होटल से बरामद कर लिया गया. लेकिन, पुलिस और परिवार अपरहण मामले पर किसका सुनकर दंग रह गए. सोमेंद्रनाथ ने कबूल किया कि उसने अपने आप आराम की साजिश खुद रची और यहां होटल में आकर रुक गया 30 लाख की फिरौती मांगी और खुद को बंधक बनाकर मोबाइल में टाइमर लगाकर एक वीडियो बना अपने परिवार वालों को भेजा था.घर वालों से फिरौती की रकम मांगीसोमेंद्र नाथ ने कबूल किया कि ऐसा उसने नशेबाजी और अय्याशी के लिए किया और अपनी महिला मित्र पर पैसा खर्च करने के लिए उसने अपने ही घर वालों से फिरौती की रकम मांगी. उसने यह भी कहा कि तीन सौ टुकड़े धमकी देने का आईडिया उसे दिल्ली वाली खबर से मिला. पुलिस ने सोमेंद्र नाथ पर खुद की जान का खतरा बताकर वसूली करना और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 15:58 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 17, 2025

Ram Mandir: अयोध्या तैयार, PM मोदी आ रहे है! राम मंदिर में ध्वजारोहण की तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Last Updated:November 17, 2025, 20:56 ISTAyodhya Latest News: अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां पूरी…

Scroll to Top