Jonty Rhodes On Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम इंडिया के एक तेज गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) को काफी प्रभावित किया है. जोंटी रोड्स का मानना है कि इस क्रिकेटर ने जबर्दस्त प्रगति की है और उनमें बेजोड़ क्षमता है. जोंटी रोड्स ने इस खिलाड़ी की तुलना महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम से की है, हालांकि जोंटी रोड्स ने ये भी कहा है कि वसीम अकरम के साथ तुलना करने से उस पर दबाव बनेगा.
इस भारतीय खिलाड़ी की वसीम अकरम से हुई तुलना
भारत के 23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के अभियान के दौरान प्रभावित किया जहां भारत को चैंपियन बने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. रोड्स ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘गेंद को स्विंग कराता है और डेथ ओवरों में उसने शानदार गेंदबाजी की है. वह पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करता है, गेंद पर उसका अच्छा नियंत्रण है और वसीम अकरम की तरह अराउंड द विकेट गेंदबाजी प्रभावी तरीके से कर सकता है.’ हालांकि उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि स्विंग के सुल्तान महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम से तुलना से वह काफी दबाव में आ जाएगा.’
टी20 वर्ल्ड कप मे किया कमाल
गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने में सक्षम अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने छह मैच में 10 विकेट चटकाए और इस दौरान 7.80 रन प्रति ओवर की गति से रन दिए. रोड्स ने आगे कहा, ‘अर्शदीप ने निश्चित तौर पर पिछले दो साल में प्रगति की है और अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों के साथ भी ऐसा ही है. आप बुमराह को देखिए और उसने इतनी तेजी से प्रगति की और अर्शदीप ने भी ऐसा की किया, वह युवा तेज गेंदबाज है. वह सीखने और आपकी बातें सुनने को तैयार रहता है और कड़ी मेहनत करता है.’
टीम इंडिया में अब होंगे बड़े बदलाव
लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में निराशा के बाद भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के सीनियर खिलाड़ियों की जगह लेने की उम्मीद है. यह पूछने पर कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को किन खिलाड़ियों पर निवेश करना चाहिए , रोड्स ने कहा, ‘न्यूजीलैंड गई टीम के खिलाड़ी काफी युवा हैं जिन पर बीसीसीआई को निवेश करना चाहिए. इसके अलावा कुछ और शानदार खिलाड़ी मौके मिलने का इंतजार कर रहे हैं.’ शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जबकि शुभमन गिल, उमरान मलिक, ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
‘India moving fast on path of development,’ says PM Modi as he flags off four new Vande Bharat trains from Banaras
“Places like Prayagraj, Ayodhya, Haridwar, Chitrakoot and Kurukshetra are the centres of our spiritual beliefs,” he said.Today, as…

