Diabetes Symptoms: दुनियाभर में डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पूरे विश्व में लगभग 42 करोड़ से ज्यादा इस बीमारी से ग्रसित है. भारत में 7 प्रतिशत लोग डायबिटीज से डायग्नोस हो चुका है. पुरुषों में यह प्रतिशत 7.2 तो महिलाओं में 6.8 हैं. रिपोर्ट के अनुसार, शहर में रहने वाले 6.8 फीसदी और ग्रामीण में रहने वाले 5.7 फीसदी लोग डायबिटीज की चपेट में हैं. इस बीमारी के कारण, अपंगता, किडनी फेल का चांस ज्यादा रहता है.
डायबिटीज में क्या होता है?आपका शरीर आपके द्वारा खाए जाने वाले अधिकांश भोजन को चीनी (ग्लूकोज) में तोड़ देता है और इसे आपके ब्लड फ्लो में छोड़ देता है. जब आपका ब्लड शुगर बढ़ जाता है, तो यह आपके पैंक्रियाज को इंसुलिन रिलीज करने का संकेत देता है. इंसुलिन ब्लड शुगर को शरीर की सेल्स में ले जाने का काम करता है, जिससे एनर्जी मिलती है. डायबिटीज में आपका शरीर पर्याप्त इंसुलिन नहीं बनाता है, जिससे सेल्स इंसुलिन का जवाब देना बंद कर देते हैं और आपके ब्लड में बहुत अधिक शुगर हो जाता है. समय के साथ, यह दिल की बीमारी, कमजोर आंखें और किडनी की बीमारी जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है.
डायबिटीज के प्रकारडायबिटीज के तीन मुख्य प्रकार हैं टाइप 1, टाइप 2, और गर्भकालीन डायबिटीज (गर्भवती होने पर डायबिटीज ).
डायबिटीज के शुरुआत लक्षणयदि आपको नीचे बताए गए डायबिटीज के लक्षणों में से कोई भी महसूस होते हैं, तो तुरंत ब्लड शुगर की जांच कराने के लिए डॉक्टर से मिलें.
अत्यधिक पेशाब (अक्सर रात में)
ज्यादा प्यास लगना
बिना वजह वजन कम होना
ज्यादा भूख लगना
आंखों में धुंधलापन
हाथ या पैर का सुन्न पड़ना या झुनझुनी महसूस होना
ज्यादा थकान
रूखी त्वचा
अगर घाव ठीक होने में ज्यादा समय लेते हैं
सामान्य से अधिक संक्रमण होना
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
ED questions Anil Ambani’s son for second straight day in money laundering case
NEW DELHI: The Enforcement Directorate (ED) on Saturday questioned Jai Anmol Ambani, son of industrialist Anil Ambani, for…

