Sports

Rishabh Pant standing in team meet at wellington front of vvs laxman trolled India vs New Zealand 1st t20i | IND vs NZ: टीम मीटिंग में कुछ यूं खड़े हुए ऋषभ पंत, लोग बोले- ये कौन से एंगल से…?



Rishabh Pant Trolled, IND vs NZ 1st T20: भारतीय टीम 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 खेलेगी. वेलिंग्टन में शुरुआती टी20 मैच खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं जबकि उप-कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास है. इस बीच पंत को उनके पोज को लेकर ट्रोल किया गया. वह टीम मीटिंग के दौरान पोज बनाकर खड़े थे. इस दौरान टीम के कोच की जिम्मेदारी निभा रहे वीवीएस लक्ष्मण भी साथ थे.
पोज के चक्कर में पंत ट्रोल
ऋषभ पंत वेलिंग्टन स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम साथियों के संग खड़े नजर आए. इस दौरान उन्होंने टीम जर्सी को आगे से शॉर्ट्स के बाहर निकाला हुआ था. वह हाथ को कमर पर लगाए और गॉगल्स पहने खड़े थे. पंत की इसी तस्वीर को देखकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. एक यूजर ने लिखा- ये किस एंगल से क्रिकेटर है. वहीं, भास्कर नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नए कोच.’ पंत को इस टी20 सीरीज के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.
फिटनेस तक पर बोले लोग
कुछ लोगों ने तो पंत की फिटनेस तक पर सवाल उठाए. हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने रिप्लाई में उनका बचाव किया. लोगों ने उनके रिकॉर्ड पर बात की. पंत को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान केवल दो ही मैच खेलने का मौका मिला था.
Ye konse angle se cricketer lagta he? pic.twitter.com/Y4nsH0mm46
— Mohit (@MohitRR19) November 16, 2022

New coach  pic.twitter.com/XZBgn6UezC
— Bhaskar Das (@Bhaskar38450124) November 16, 2022
पंत का ऐसा है करियर
ऋषभ पंत ने अभी तक 31 टेस्ट, 27 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 25 साल के इस विकेटकीपर ने टेस्ट में 5 शतक और 10 अर्धशतकों की बदौलत 2123 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 840 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट के 64 मैचों में 3 अर्धशतकों की बदौलत कुल 970 रन बनाए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link

You Missed

Man stabbed to death by unidentified assailants on busy Pune road
Top StoriesNov 4, 2025

पुणे के एक व्यस्त सड़क पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के एक व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति को मंगलवार के दोपहर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा…

Does Jim Curtis Have Children? All About Jennifer Aniston's Boyfriend's Family
HollywoodNov 4, 2025

जिम कुर्टिस के बच्चे हैं क्या? जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी का परिवार – हॉलीवुड लाइफ

जेनिफर एनिस्टन के प्रेमी जिम कुर्टिस के बारे में जानकारी जेनिफर एनिस्टन अपने प्रेमी जिम कुर्टिस के साथ…

Scroll to Top