Sports

Mayank agarwal not in retained players list of punjab kings before ipl 2023 mini auction PBKS | IPL Mini Auction: टीम इंडिया से बाहर इस खिलाड़ी को IPL टीम ने भी कर दिया ‘OUT’, जड़ चुके हैं ट्रिपल सेंचुरी



Mayank Agarwal in IPL Auction: प्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी एडिशन से पहले कुछ टीम बदलाव के दौर से गुजर रही हैं. इसी लिस्ट में पंजाब किंग्स का नाम भी जुड़ गया है. पंजाब टीम ने ना सिर्फ अपना कप्तान बदलने का फैसला किया बल्कि रिटेन किए गए खिलाड़ियों के जरिए भी बड़े बदलाव किए हैं. मिनी ऑक्शन से ठीक पहले एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर किया गया है जो क्रिकेट के मैदान पर तिहरा शतक जमा चुका है. इतना ही नहीं, यह बल्लेबाज भारतीय टेस्ट टीम के लिए दोहरा शतक भी जड़ चुका है.
मयंक अग्रवाल का कटा पत्ता
अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी पंजाब किंग्स टीम ने आईपीएल के अगले सीजन में उतरने से पहले बड़ा बदलाव किया है. मिनी ऑक्शन से ठीक पहले मयंक अग्रवाल को कप्तानी से हटाकर अनुभवी ओपनर शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई. इससे ही साफ हो गया था कि अब शायद टीम उनको रिटेन भी नहीं करने वाली है और हुआ भी ऐसा ही. जब मंगलवार शाम टीम ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की तो उसमें मयंक का नाम शामिल नहीं था.
धवन को सौंपी कमान
पंजाब किंग्स टीम अब नए सीजन में फिर से नए कप्तान के साथ उतरेगी. टीम की कमान क्रिकेट के मैदान पर ‘गब्बर’ से मशहूर शिखर धवन के पास होगी. टीम ने आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले अपने पूर्व कप्तान मयंक समेत कुल 9 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है, 16 खिलाड़ियों को बरकरार रखा. अब इस साल के अंत में (दिसंबर) होने वाले मिनी ऑक्शन में टीम 32.2 करोड़ की रकम के साथ उतरेगी. इस वक्त टीम के पास कुल 16 खिलाड़ी हैं जिसमें से पांच विदेशी हैं. टीम के पास 9 खिलाड़ियों की जगह बाकी है, जिसमें 3 विदेशी शामिल किए जा सकते हैं. 
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी
बेंगलुरु में जन्मे मयंक अग्रवाल ने अपने करियर में 21 टेस्ट और 5 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट करियर में दोहरा शतक भी जड़ा है. वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम नाबाद 304 रन का सर्वोच्च स्कोर दर्ज है. वह टेस्ट में 1488 जबकि वनडे में कुल 86 रन बना चुके हैं. वह इसी साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में आखिरी बार टेस्ट जर्सी में नजर आए थे. 
रिटेन खिलाड़ी: शिखर धवन, शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे. जितेश शर्मा, राज वाबा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कागिसो रबादा, राहुल चाहर और हरप्रीत बरार
रिलीज हुए खिलाड़ी: मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल, ईशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा और ऋतिक चटर्जी
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

161 ancient natural sites documented
Top StoriesSep 20, 2025

161 ancient natural sites documented

Despite their profound value, these sites face growing pressures from rapid tourism, encroachment, grazing, fuelwood collection, and declining…

Chhattisgarh family socially boycotted, house demolished allegedly due to 'not voting' for Sarpanch
Top StoriesSep 20, 2025

छत्तीसगढ़ की एक परिवार को समाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा, उनका घर कथित तौर पर ‘सरपंच के लिए मतदान नहीं करने’ के कारण तोड़ दिया गया।

एक महिला ने कहा, “हमने पहले ही नावागढ़ तहसीलदार और थाना प्रभारी को लिखित शिकायतें दी थीं, लेकिन…

Scroll to Top