प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में धरना दे रहे दो छात्रों को हटाने में एक पुलिस इंस्पेक्टर के पसीने छूट गए. बताया जा रहा है कि ये छात्र अपने ऊपर हुए हमले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज थे. दोनों पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने के गेट के सामने शर्ट उतारकर धरना प्रदर्शन करने लगे. इस बीच छात्रों को मनाने पहुंचे इंस्पेक्टर इमोशनल हो गए और खुद धरने पर बैठने की बात करने लगे.बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले हिंदू हॉस्टल के पास एक कार और बाइक में टक्कर हो गई थी. इस हादसे के बाद छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इतना ही नहीं घायलों ने आरोप लगाया था कि कुछ छात्रों ने हवाई फायरिंग भी की.छात्रों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोपछात्रों का कहना है कि इस पूरी वारदात में शुभम नाम का एक छात्र भी शामिल था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद छात्र सिविल लाइन थाने के बाहर खुद प्रदर्शन करने बैठ गए. विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और छात्रों को मनाने लगे.काफी कोशिशों के बावजूद छात्रों ने अपना प्रदर्शन खत्म नहीं किया. इस पर इंस्पेक्टर ने उन छात्रों से कहा, ‘धरना खत्म कर लो, नहीं तो हम भी यहीं बैठ जाएंगे.’ जब इंस्पेक्टर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ बैठने लगे तो लोगों ने उन्हें रोक लिया. इतने में उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे. इसे देख छात्रों ने अपना धरना खत्म किया और थाने के गेट के सामने से उठ गए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 18:33 IST
Source link
50% quota cap can’t be breached in Maharashtra local body polls: SC
NEW DELHI: The Supreme Court on Monday asked the Maharashtra government not to exceed the 50% reservation policy…

